अलीगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

अलीगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग हार्डवेयर का सामान बेचने के नाम पर लोगों से एडवांस के रूप में रुपये वसूल कर फरार हो जाता था. पुलिस ने इनके कब्जे से 02 मोबाइल, 03 सिम कार्ड और एक पासबुक बरामद की है.  गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान सहित तीन राज्यों में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर कुल 11 शिकायतें दर्ज थीं.  पुलिस ने गृह मंत्रालय भारत सरकार के समन्वय पोर्टल के अन्तर्गत संचालित सब-पोर्टल “प्रतिबिम्ब” पर दर्ज संदिग्ध मोबाइल नंबरों की गहन जांच की.
दरअसल, साइबर सेल और थाना क्वार्सी पुलिस की संयुक्त टीम ने पहले मोबाइल नंबर 8445682388 की जांच की, जिसमें 6 अन्तर्राज्यीय शिकायतें दर्ज मिलीं. इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया तो नए संदिग्ध मोबाइल नंबर 9068112370 और 7668589716 का भी पता चला, जिन पर 5 और शिकायतें दर्ज थीं. 
पुलिस गिरफ्त में आए दोनों शातिर ठगइन सभी शिकायतों की जांच के बाद पुलिस को दो नामों का खुलासा हुआ अभिषेक गुप्ता पुत्र किशोर कुमार गुप्ता, निवासी गोकुल वाटिया, अलीगढ़ और शैलेन्द्र पुत्र अशोक कुमार, निवासी चंगुनपुर, जनपद बुलंदशहर, हाल निवासी देवसैनी क्वार्सी बाईपास, अलीगढ़ के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को देवसैनी नाला रोड पर खाली पड़े प्लॉट की बाउंड्री वॉल के पास से गिरफ्तार किया.
पिछले दो साल से कर रहे थे साइबर ठगीपुलिस जांच में सामने आया कि ये दोनों अभियुक्त पिछले दो सालो से हार्डवेयर का सामान बेचने के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों में ठगी कर रहे थे. ये ऑनलाइन माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे और उन्हें कम दाम में हार्डवेयर का सामान उपलब्ध कराने का झांसा देते थे. एडवांस के रूप में पैसे खाते में डलवाने के बाद यह ग्राहक से संपर्क तोड़ देते थे. इनके खिलाफ एनसीआरपी पर दर्ज शिकायतों के अनुसार, अब तक 11 मामलों में कुल ₹1,40,580/- की ठगी की जा चुकी है.
क्या कहती है एसपी क्राइमएसपी क्राइम ममता कुरील के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जो अलग-अलग राज्यों के लोगों से मीठी बातें कर कर उन्हें अपने झांसे में लेते थे. उपरोक्त आरोपियों के पास से मोबाइल फोन सिम कार्ड और अन्य रुपए भी बरामद की है. पुलिस की तरफ से पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment