उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में दो सगी नाबालिग बहनों को बहला फुसलाकर ले जाने के बाद एक होटल में बंधक बनाए रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक जफर ने उनको पिछले 8 दिन से वैलनेस होटल के अंदर बंधक बनाकर रखा था. यहां बड़ी बहन किसी तरह होटल से निकलकर भागते हुए अपने घर पहुंची और 8 दिन से गायब बेटी ने पूरी घटना अपनी मां को बताई.
इसके बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे के अंदर बंधक बनाकर रखी गई, नाबालिग बेटी को बाहर निकला. दोनों बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने होटल कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.
15 जुलाई से गायब थी बच्चियां
थाना रोरावर क्षेत्र के जलालपुर निवासी नाबालिग बेटी की मां रेशमा ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय और 16 वर्षीय नाबालिग बेटियां 15 जुलाई को अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. दोनों बेटियों को हर जगह तलाश किया, लेकिन काफी तलाश के बावजूद भी बेटियों का कोई सुराग नहीं लग पाया.
पीड़िता की मां ने आगे बताया कि, इस दौरान उसकी बड़ी बेटी नंगे पैर दौड़ते हुए अपने घर पहुंची. बेटी ने अपनी मां को बताया कि जफर नाम के युवक ने दोनों बहनों को दिल्ली ले जाने के बाद पिछले 8 दिन से वैलनेस होटल के रूम में बंधक बनाकर रखा हुआ है. वही उसकी छोटी बहन भी होटल में बंधक बना रखी है. तब इसकी सूचना पीड़िता की मां ने पुलिस को दी.
होटल के कमरे में बनाया बंधक
वही बंधक बनाकर रखी गई पीड़ित बच्ची ने अपनी और अपनी बड़ी बहन के साथ घटी खौफनाक घटना को लेकर बताया कि, बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान मोहल्ले के ही अनजान युवक जफर से दोनों बहनों की मुलाकात हो गई. इसके बाद जफर नाम का युवक दोनों बहनों को बहला फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले गया. दिल्ली से वापस अलीगढ़ लाने के बाद दोनों बहनों को होटल के रूम में ताला लगाकर बंधक बना लिया.
पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह निकल कर आई है और छोटी बहन होटल में ही है. इस पर मां बड़ी बेटी के साथ होटल पहुंची और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल होटल में दबिश देते हुए होटल में बंधक बने लापता छोटी बेटी को बरामद करते हुए होटल कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने होटल कर्मचारी को हिरासत में लिया
सीओ मयंक पाठक ने बताया कि थाना रोरावर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की दो नाबालिग लड़कियां होटल में मौजूद है. इस सूचना पर तत्काल इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद किया गया. साथ ही होटल के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई प्रचलित की जा रही है. साथ ही दोनों दोनों लड़कियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया.
अलीगढ़ में दो नाबालिग लड़कियों को बनाया बंधक, पुलिस ने होटल में दबिश देकर किया बरमाद
1