Eid al Adha 2025: अलीगढ़ में AIMIM कार्यकर्ताओं ने ईद उल अजहा की नमाज को लेकर प्रशासन से पानी और रास्तों की किल्लत को दूर करने, ईद वाले दिन भरपूर बिजली जिले भर में देने की मांग की गई है. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की मांग प्रशासन से की है. पार्टी के पदाधिकारी का कहना है कि जिस तरह समुदाय के लोगों को सड़क पर कार्यक्रम आयोजित करने की परमिशन दी जाती है, उसी तरह ईद नमाज सड़क पर पढ़ने की अनुमति दी जाए.
एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी ने बताया कि देश भर में ईद उल अजहा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन अलीगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ईद के दिन बिजली और पानी के साथ-साथ सड़कों पर गंदगी की समस्या बनी रहती है जिससे नमाज पढ़ने के दौरान तमाम परेशानियां आती हैं. अलीगढ़ जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि अलीगढ़ में जल आपूर्ति, बिजली और सड़कों को दुरुस्त कराया जाए. साथ ही जो लोग कुर्बानी के जानवर को इधर से उधर देहात से शहर और शहर से देहात की ओर ले जाए उन्हें कोई परेशानी ना हो. इसे लेकर पुलिस को प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त रखनी चाहिए.
सड़क पर नमाज पढ़ने की मांगी अनुमति
ज्ञापन के माध्यम से डीएम से मांग की है कि सड़कों पर नमाज पढ़ने की अनुमति उन्हें दी जाए, जिस तरह से सड़कों पर तमाम धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं तो मुस्लिम समुदाय के लिए नमाज पढ़ने की अनुमति क्यों नहीं दी जा सकती.
एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने सरकार हमला बोलते हुए कहा है कि यह सिर्फ सरकार का प्रोपगोंडा है जिसकी वजह से लोग आहत हैं. जब सभी धर्म के लोगों को खुले में कार्यक्रम करने की अनुमति है तो विशेष समुदाय को ही नमाज पढ़ने से क्यों रोका जा रहा है? इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों का कहना है कि उनके द्वारा परमिशन मांगी गई है, अन्यता की स्थिति में उनके द्वारा सड़कों पर नमाज अदा की जाएगी.
क्या कहता है प्रशासन
पूरे मामले पर एसीएम अलीगढ़ का कहना है एमआईएम के पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन दिया. ज्ञापन में उनकी 5 मांगे शामिल हैं, ज्ञापन को जिलाधिकारी अलीगढ़ को प्रेषित किया गया है. आगे उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी, इस दिन अभिजीत मुहूर्त में होगा ऐतिहासिक आयोजन