जींद जिले के उचाना क्षेत्र में अलेवा ब्लॉक के निवासियों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उचाना नहीं जाना पड़ेगा। एसडीएम दलजीत सिंह ने घोषणा की है कि वे हर महीने दो दिन अलेवा तहसील में उपस्थित रहेंगे। अलेवा और उचाना के बीच लगभग 30 किलोमीटर की दूरी है। विधायक के दरबार में उठी थी मांग वहीं वाहनों की कम आवाजाही के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने विधायक देवेंद्र अत्री के जनता दरबार में यह मांग रखी थी। एसडीएम दलजीत सिंह ने बताया कि वे जल्द ही महीने के दो निश्चित दिन तय करेंगे। इन दिनों में वे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ तहसील कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उचाना जाने में पूरा दिन खर्च मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सोमवार और गुरुवार को उपमंडल कार्यालय में पहले से ही समाधान शिविर लगाया जाता है। अलेवा ब्लॉक के सतबीर, कुलबीर, मंजीत और बलजोर ने बताया कि उचाना जाने में उनका पूरा दिन खर्च हो जाता है। विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि वे रोजाना अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं। एसडीएम से चर्चा के बाद उन्होंने लोगों की यह मांग पूरी करवा दी है।
अलेवा तहसील में माह में 2 दिन बैठेंगे एसडीएम:उचाना जाने की परेशानी से मिलेगी राहत, विधायक ने पूरी की मांग
2