James Gunn Shares a Meme of Govinda: 11 जुलाई 2025 को शुक्रवार के दिन फिल्म सुपरमैन दुनियाभर के साथ भारत में रिलीज हो गई है. इस खास मौके पर फिल्म डायरेक्टर जैम्स गन, सुपरमैन का किरदार निभा रहे डेविड कोरेनस्वेट और उनकी एक्ट्रेस रेचल ब्रोसनाहन ने भारतीय दर्शकों के लिए एक प्यारा सा वीडियो मैसेज भेजा है.
उस वीडियो में जेम्स गन ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं भारत के फैंस का बहुत शुक्रगुजार हूं. यह फिल्म पूरी दुनिया के लिए है और भारत के लोग इसे देखकर खुश होंंगे, ऐसा मुझे यकीन है.
गोविंदा वाला सुपरमैन मीम देख हंस पड़े जेम्स गन
अब बात करते हैं उस मजेदार पल की, जिसने इस वीडियो को और भी खास बना दिया. कुछ दिन पहले जेम्स गन ने एक मीम देखा था, जिसमें 1988 की फिल्म दरिया दिल का सीन था. उस सीन में गेविंदा सुपरमैन की ड्रेस पहनकर गाने तू मेरा सुपरमैन पर नाच रहे नजर आते हैं. बता दें कि गोविंदा ने कई बार ये दावा किया है कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया.
View this post on Instagram
A post shared by Warner Bros. India (@warnerbrosindia)
उस वीडियो में उनके साथ किमी काटकर भी होती हैं, जो स्पाइडरमैन जैसी ड्रेस में होती हैं. जब वीडियो में ये सीन दिखाया गया, तो वो देखकर हंस पड़े और बोले कि मुझे ये सब बहुत पसंद है, ये तो सबसे मजेदार है. जेम्स की इन बातों से ये तो साफ होता है कि वो सिर्फ सुपरमैन ही नहीं, बल्कि गोविंदा के भी फैन हैं.
फिल्म में नए सुपरमैन बने डेविड ने भी भारत के दर्शकों से कहा, जो लोग सुपरमैन से प्यार करते हैं, उन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आएगी. उन्होंने आगे ये भी कहा था , 11 जुलाई 2025 को ऊपर देखना मत भूलना, क्योंकि सुपरमैन आ रहा है…थिएटर में.
फिल्म को मिल रही वाहवाही
इस फिल्म में कई शानदार कलाकार हैें और इसे डीसी यूनिवर्स की नई शुरुआत माना जा रहा है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है और साथ ही कई लोग ये भी कह रहे हैं कि ये अब तक की सबसे अलग और दिल को छूू जाने वाली सुपरमैन फिल्म है.