मकसूदां सब्जी मंडी के प्रधान को धमकियां देने वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और न ही ठेकेदार के खिलाफ मंडी बोर्ड की तरफ से कोई कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मकसूदां सब्जी मंडी में ठेकेदार ट्रकों की पार्किंग की 500 रुपए की पर्ची काट रहा है, जबकि सरकार ने पर्ची का रेट 150 रुपए तय किया है। इसलिए ठेकेदार के अवैध वसूली के विरोध में 24 जुलाई को मंडी बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ओल्ड सब्जी मंडी रिटेलर वेलफेयर सोसायटी पटेल चौक ने मंडी बंद का समर्थन दिया है। प्रधान महेंद्रजीत बत्रा ने बताया कि मंडी बोर्ड ने मकसूदां सब्जी मंडी का वाहनों की पार्किंग का साढ़े सात करोड़ रुपए का ठेका दिया है। मंडी में हिमाचल, यूपी, दिल्ली, गुजरात, नासिक, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत अन्य राज्य से ट्रक सब्जी और फल लेकर आते हैं। इसके लिए सरकार ने ट्रक के लिए 150 रुपए, रेहड़ी-20 रुपए, जीप-ऑटो-25 और टू व्हीलर के -10 रुपए तय किए हैं, जबकि ठेकेदार की तरफ से ट्रक से 500, रेहड़ी-100 रुपए, टू व्हीलर वालों से 100 रुपए की वसूली कर रहा है। इसके लिए मार्केट कमेटी, मंडी बोर्ड अधिकारी, मार्केट कमेटी सचिव से लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस पर मार्केट कमेटी जुर्माना लगा देती है और स्थायी हल कोई नहीं निकाला जा रहा है। आज से मंडी फीस करेंगे बंद प्रधान बत्रा ने कहा कि सोमवार से मंडी मार्केट कमेटी की फीस भी बंद करने का ऐलान किया है। वही मंडी मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी रूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ओल्ड सब्जी मंडी रिटेलर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सुरिंदर बिल्ला ने कहा कि अवैध वसूली को लेकर उनकी एसोसिएशन भी मकसूदां मंडी के आढ़तियों के साथ है। एकजुट होकर ठेकेदार की गुंडागर्दी के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। यहां विशाल गुलाटी, टीटू भंडारी, गुरप्रीत सॉबी, गगनदीप सिंह, विशु आहूजा, मनु आहूजा, ओम सेतिया, राहुल सेतिया, अरविंद शर्मा, अश्विन खैहड़ा, मंगी, विशु चावला, वीरू, रमन बब्बी, मनोज महाजन मौजूद थे।
अवैध वसूली के विरोध में 24 को मकसूदां मंडी, पटेल चौक सब्जी मंडी बंद करने का किया ऐलान
0