4
अमृतसर| एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने वाटर सप्लाई विभाग के अफसरों संग मीटिंग की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि अवैध वाटर-सीवरेज कनेक्शन वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। कनेक्शन काटने के बाद रिपोर्ट तैयार भेजना सुनिश्चित करें। कनेक्शनों की जांच में तेजी लाएं। चालू वित्तीय वर्ष की आय पिछले वर्ष की तुलना में 289% अधिक रही, है। जिसके लिए विभाग के कार्य की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने अवैध कनेक्शनों के नियमितीकरण को लेकर लोगों को जागरू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर दलजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।