लुधियाना| थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस ने एक शराब तस्कर को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दुगरी निवासी ‘कप्तान’ के नाम से हुई है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। 30 जुलाई को पुलिस ने आरोपी को 48 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा था। जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस को शक हुआ कि वह शराब तस्करी के साथ-साथ अवैध हथियारों का भी इस्तेमाल करता है। इसी शक के आधार पर पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तस्करी के दौरान खुद को बचाने और धमकाने के लिए हथियार साथ रखता था। जांच अधिकारी जोगिंदर सिंह के मुताबिक, ‘कप्तान’ के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के 4 मामले, और झगड़े व चोरी के 2 केस दर्ज हैं। अब पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह हथियार कहां से लाता था और किन हालात में उनका इस्तेमाल करता था। संभावना है कि उसका संपर्क किसी अवैध हथियार तस्कर गिरोह से हो।
अवैध शराब की 48 पेटी , 2 जिंदा कारतूस और पिस्तौल बरामद, आरोपी को पकड़ा
1