करनाल जिले के असंध कस्बे की सब्जी मंडी में नगर पालिका प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे बनाए गए अवैध टीन शेडों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। अवैध अतिक्रमण पर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया गया। मंडी के दुकानदारों को पहले ही नोटिस देकर चेताया गया था कि वे अपने कब्जे हटाएं, लेकिन जब कार्रवाई के संकेतों के बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो पालिका ने खुद मोर्चा संभाल लिया। जेसीबी से टीन के शेड गिराए नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर सब्जी मंडी पहुंची और दुकानों के आगे बनाए गए अवैध टीन शेडों को गिराना शुरू किया। पूरे ऑपरेशन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की मौजूदगी के चलते दुकानदारों द्वारा कोई खास विरोध नहीं किया गया, हालांकि कुछ जगहों पर हल्का विरोध जरूर देखने को मिला, लेकिन पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा। नोटिस के बाद भी नहीं हटाया कब्जा असंध नगरपालिका सचिव ने बताया कि सब्जी मंडी में अवैध रूप से दुकानों के आगे टीन शेड डालकर रास्ता घेरा जा रहा था। लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शेडों की वजह से आने-जाने में दिक्कत होती है। नगरपालिका ने पहले नोटिस भेज दुकानदारों को खुद ही शेड हटाने के लिए कहा था, लेकिन दुकानदारों ने आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद मजबूरन प्रशासन को जेसीबी चलानी पड़ी। भविष्य में भी जारी रहेगी ऐसी सख्ती नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि जो लोग सरकारी जमीन पर कब्जा करके रास्ता रोकते हैं या नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी। पालिका ने सभी दुकानदारों और कारोबारियों को चेताया है कि वे नियमों का पालन करें और सार्वजनिक जगहों पर अवैध कब्जा करने से बचें। विरोध करने वालों पर होगी कार्रवाई असंध थाना प्रभारी विष्णु ने बताया कि नगरपालिका की ओर से कार्रवाई की जा रही थी और पुलिस सिर्फ सुरक्षा के लिए वहां मौजूद रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने या विरोध करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
असंध सब्जी मंडी में अवैध शेडों पर चला बुलडोजर:नोटिस के बाद भी नहीं हटाया कब्जा, पुलिस बल रहा तैनात
6