राजस्थान के कन्हैया लाल टेलर मर्डर केस पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स के विवाद में अब असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कूद पड़ी है. पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाए जाने के फैसले का स्वागत किया है और रिलीज पर रोक लगाए जाने को लेकर अदालत का आभार भी जताया है.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने कहा है कि बीजेपी की सरकारों ने भले ही विवादित फिल्म को तूल देकर माहौल खराब करने की कोशिश की हो, लेकिन अदालत ने जिस तरह का फैसला दिया है, वह नफरत फैलाने वाली पार्टी और उसकी सरकारों के मुंह पर करारा तमाचा है.
‘अदालत करेगी इंसाफ’- AIMIMएमआईएम राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जमील अहमद खान ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी पार्टी अदालत के इस फैसले का स्वागत कर रही है. पार्टी को उम्मीद है कि अदालत इस मामले में इंसाफ जरूर करेगी.
प्रदेश अध्यक्ष जमील अहमद खान ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिंदुओं से इस फिल्म को जरुर देखने की अपील जारी करने की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद का काम नफरत फैलाना और बीजेपी के लिए सियासी जमीन तैयार करना होता है.
‘VHP देश का माहौल खराब करना चाहती है’विश्व हिंदू परिषद इस फिल्म के बहाने भी देश का माहौल खराब करना चाहती है. धर्म के नाम पर नफरत फैलाना चाहती है. इस वजह से वह हिंदुओं से फिल्म देखने की अपील कर रही है.
प्रदेश अध्यक्ष जमील अहमद खान का कहना है कि एआई एमआईएम मुस्लिम संगठनों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से फिल्म के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन कर रही है. इस तरह से नफरत फैलाने और देश का माहौल खराब करने वाली फिल्मों पर रोक लगाए जाने की मांग का समर्थन कर रही है. उनके मुताबिक अगर विश्व हिंदू परिषद सभी हिंदुओं से फिल्म को देखने और इसका समर्थन करने की खुलकर अपील कर रही है, तो हम भी मुस्लिम समुदाय और सेकुलर सोच वाले दूसरे लोगों से यह अपील करते हैं कि लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में रहकर इस फिल्म का विरोध करें.
‘कतई न देखें फिल्म’- AIMIMजमील अहमद खान ने कहा है कि फिल्म को कतई ना देखें और इसका बायकाट करें. फिल्म के बॉयकॉट को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाएं और नफ़रती सोच वाले लोगों और संगठनों को बेनकाब करने का काम करें. उनके मुताबिक जिन लोगों को कन्हैयालाल की हत्या पर बनी फिल्म को लेकर इतनी चिंता और हमदर्दी है, उन लोगों की सरकार के राज में कन्हैया लाल के परिवार को 3 साल बाद भी इंसाफ नहीं मिल सका है. अभी तक इस केस का ट्रायल भी नहीं हो सका है.
‘कन्हैयालाल के परिवार को आज भी इंसाफ का इंतजार’जमील अहमद का कहना है कि कन्हैया लाल का परिवार आज भी इंसाफ के लिए इंतजार कर रहा है और दर-दर भटक रहा है. फिल्म का समर्थन करने वाले लोग कन्हैया लाल के परिवार से कतई हमदर्दी नहीं जता पा रहे हैं और अपनी सरकार के राज में उन्हें इंसाफ नहीं दिला पा रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने ‘उदयपुर फाइल्स’ पर रोक का किया स्वागत, मुसलमानों से की यह अपील
2