1
भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना रणजीत एवेन्यू पुलिस ने अस्पताल के बाहर से स्कूटी चोरी करने के आरोप में अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में इंद्रमोहन निवासी आनंद एवेन्यू ने बताया कि 25 जुलाई दोपहर बाद 3 बजे स्कूटी पर सवार होकर रणजीत एवेन्यू के एक प्राइवेट अस्पताल गया था। जब बाहर आया तो स्कूटी चोरी हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान करने में मदद मिलेगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।