Air India plane Crash In Gujarat: अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद हुआ. विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित कुल 242 लोग सवार थे. हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गई है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
इस हादसे पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद एवं चिंताजनक है.
उन्होंने लिखा, ”इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों की कुशलता एवं सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं”.
करीब दो बजे हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर में दुर्घटनाग्रस्त
पीटीआई की खबर के मुताबिक, हादसे को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे. बोइंग विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम नीचे आता देखा गया और यह अपराह्न करीब दो बजे हवाई अड्डे के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया
दुर्घटना के तुरंत बाद, इलाके में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया. आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने तत्काल बचाव, निकासी और अग्निशमन अभियान शुरू कर दिया.
एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, ”अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर साझा करेंगे.”
पुलिस ने बताया कि विमान अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने कहा, ”हम हताहतों के बारे में विवरण जुटा रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें: कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता बोले- 2036 ओलंपिक में राजस्थान से होंगे सबसे ज्यादा मेडल
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सामने आया राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का रिएक्शन, जानें क्या कहा?
12