एअर इंडिया ने संसद की पब्लिक अकाउंट कमिटी (लोक लेखा समिति- PAC) को अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर अपना जवाब सौंपा है. कंपनी ने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का बचाव करते हुए कहा कि यह सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है.
संसद की एक समिति ने सिविल एविएशन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान कई सांसदों ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में सवाल किए और पूछा कि इसपर रिपोर्ट कब तक तैयार होगी. सूत्रों के मुताबिक सदस्यों ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के हवाई किराये में अचानक बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई.
संसद समिति के कुछ सदस्यों ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से ऑडिट की मांग भी की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति (पीएसी) ने एअर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन समेत एयरलाइन के शीर्ष प्रतिनिधि से मुलाकात की.
संसद समिति के कई सदस्यों ने 12 जून को एअर इंडिया विमान दुर्घटना का जिक्र किया और एक सदस्य ने मंत्रालय के अधिकारियों से विमान के ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण पूरा करने की समयसीमा के बारे में जानना चाहा.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)