अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे पर सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, ‘संसद में…’

by Carbonmedia
()

Supriya Sule On Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बीच एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले ने सड़क, रेल या हवाई समेत पूरे ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, रेलवे और सिविल एविएशन में हमारा अनुभव चुनौतीपूर्ण रहा है. दुर्घटनाएं बहुत भयावह हैं. मैं इस पर संसद में चर्चा करने जा रही हूं. 
उन्होंने कहा, ”मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि वे खुले तौर पर सांसदों से सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए कह रहे हैं. सड़क सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रही है. हम सभी ने बुनियादी ढांचे और सुरक्षा में सुधार सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ काम करने की पूरी कोशिश की है.

#WATCH | Ahmedabad Plane Crash | NCP SCP MP Supriya Sule says, “The entire transport, be it roads, airways or civil aviation, there are a lot of concerns about safety. I thank Nitin Gadkari because he has been openly asking MPs to focus on safety. Road safety has been his… pic.twitter.com/BgRhYrMmNS
— ANI (@ANI) June 13, 2025

‘भारत में रेलवे सुरक्षा में सुधार करने की जरूरत’
शरद पवार गुट की नेता ने कहा, ”मैं अश्विनी वैष्णव से मिलने जा रही हूं. मुंबई में रेलवे का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है. भारत सरकार को बहुत प्रयास करने और पूरे भारत में रेलवे सुरक्षा में सुधार करने की जरूरत है. सिविल एविएशन की सुरक्षा एक बड़ा ख़तरा है. यह लंबे समय से ख़तरे का संकेत रहा है. मैं भारत सरकार से श्वेत पत्र जारी करने का अनुरोध करती हूं.”
अमित शाह और PM मोदी की सराहना
उन्होंने अहमदाबाद हादसे को दर्दनाक बताते हुए कहा, ”मैं सराहना करती हूं कि कल अमित शाह और आज प्रधानमंत्री हादसे वाली जगह पर गए. पूरा देश और दुनिया ने मदद की है. भारत के लिए यह 24 घंटे बहुत मुश्किल रहे हैं. हम सभी बहुत दुखी हैं. विजय रूपाणी जी हम सभी के लिए एक अद्भुत सहयोगी रहे थे.”
पीएम ने किया प्लेन क्रैश वाली साइट का मुआयना
अहमदाबाद में सिविल अस्पताल जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने प्लेन क्रैश वाली साइट का मुआयना किया. घटनास्थल पर ही पीएम को हादसे की पूरी जानकारी दी गई. इसके बाद सिविल अस्पताल में पीएम मोदी ने प्लेन हादसे में घायल हुए बाकी लोगों और डॉक्टरों से भी की मुलाकात. पीएम मोदी ने हादसे को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की. प्रधानमंत्री ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के परिवार से भी मुलाकात की. विजय रूपाणी की पत्नी अंजली बेन रूपाणी को पीएम ने ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. 
विमान हादसे के बाद घायलों का इलाज जारी
सिविल मेस अस्पताल में मृतक डॉक्टरों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. विमान में सवार 219 मृतक यात्रियों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं. विमान दुर्घटना के कारण 50 घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. विमान के बीजे अस्पताल के कर्मचारियों के हॉस्टल की मेस पर दुर्घटनाग्रस्त होने से 50 लोग घायल हो गए थे.
विमान का ब्लैक बॉक्स मिला 
उधर, अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स को फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के रूप में जाना जाता है. विमान की उड़ान से संबंधित महत्वपूर्ण डेटा और कॉकपिट की बातचीत को रिकॉर्ड करता है.
बोइंग विमानों की होगी जांच
इस बीच अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA ने बड़ा फैसला लिया है. बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त जांच होगी. सुरक्षा और टेकऑफ के मानकों की जांच होगी. 15 जून से DGCA जांच कराएगा. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment