अहमदाबाद विमान हादसे के बाद संसदीय समिति सख्त, DGCA में खाली पदों पर पूछे तीखे सवाल

by Carbonmedia
()

Parliamentary Panel Meeting: संसद की एक समिति की बैठक में बुधवार (09 जुलाई, 2025) को विमानन क्षेत्र में सुरक्षा पर विशेष रूप से चर्चा की गई और इसके सदस्यों ने आधिकारिक एजेंसियों और निजी एयरलाइनों की ओर से अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए. पिछले महीने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने विमानन क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को केंद्र में ला दिया है. 
DGCA में खाली पदों को लेकर चिंता
सूत्रों ने बताया कि परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी समिति के कुछ सदस्यों ने विमानन नियामक DGCA में बड़ी संख्या में रिक्तियों को लेकर चिंता जताई, जबकि कुछ अन्य ने एजेंसी की तरफ से समिति की कई पूर्व सिफारिशों को लागू नहीं करने का उल्लेख किया. 
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) सहित कई आधिकारिक एजेंसियों की तरफ से जनता दल (यू) सांसद संजय कुमार झा की अध्यक्षता वाली समिति की दिनभर चलने वाली बैठक के दौरान प्रस्तुतीकरण दिए जाने की उम्मीद है.
कई बड़े अधिकारी बैठक में शामिल
एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन उन एयरलाइन के प्रतिनिधियों में शामिल हैं, जो इस बैठक में भाग ले रहे हैं. इनमें से कई अधिकारी मंगलवार को हुई लोक लेखा समिति की बैठक में भी शामिल थे. 
DGCA ने पीएसी की बैठक के दौरान यह कहा था कि वह हाल ही में महाकुंभ के दौरान और पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब हवाई टिकट की कीमतों में भारी वृद्धि को रोकने के लिए एक तंत्र स्थापित करेंगे. बीते 12 जून को एअर इंडिया का विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइन अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- Bharat Bandh: राहुल गांधी और तेजस्वी के ट्रक में चढ़े कन्हैया कुमार तो सुरक्षाकर्मियों ने रोका, महागठबंधन में आखिर क्या चल रहा है?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment