अहमदाबाद विमान हादसे पर संजय राउत ने केंद्र सरकार को घेरा, ‘सबकुछ बेच दिया तो फिर मंत्री…’

by Carbonmedia
()

Sanjay Raut On Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया है कि इस हादसे में 300 लोगों की मौत हुई है और इसकी जिम्मेदार सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और केंद्र सरकार जिम्मेदार है. 
मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में संजय राउत ने कहा, “नागरिक उड्डयन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. सब कुछ बेच दिया गया है. एयरपोर्ट हो या फिर एयर इंडिया हो आपने सभी का निजीकरण कर दिया. सरकार को लगता है कि उसकी जिम्मेदारी खत्म हो गई है. अगर ऐसा है, तो आपके मंत्री कैमरे लेकर दुर्घटना स्थल पर क्यों जा रहे हैं.”
 

Mumbai, Maharashtra: On the crash of Air India Flight AI171, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “Civil aviation is an important sector, but the government is not taking it seriously. Everything has been sold off… The government thinks its responsibility is over. If that’s… pic.twitter.com/aEiaNfX39K
— IANS (@ians_india) June 14, 2025

 
‘ठीक से नहीं हो पा रहा मेंटनेंस’उन्होंने ये भी दावा किया, “आज आंकड़े सामने आ रहे हैं. डीजीसीए में काम करने वालों की संख्या 50 फीसदी से कम है, इसका मतलब सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. हवाई जहाज का जो मेंटेनेंस होना चाहिए वो ठीक से नहीं हो पा रहा है. दस साल का लेखा जोखा निकाल लीजिए कितने राफेल, ड्रिमलाइनर और अपाचे की खरीदी बिक्री हुई है सब पता चल जाएगा.”
‘जांच में कुछ नहीं निकलेगा’संजय राउत ने कहा, “इस विमान हादसे की जांच चलती रहेगी लेकिन इससे कुछ निकलने वाला नहीं है. केंद्र सरकार को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment