अहान पांडे का दो साल पुराना वीडियो वायरल:बहन अलाना ने पूछा कैसे पता कोई लड़की पसंद, जवाब में एक्टर ने कहा- ‘तितलियां उड़ने लगती हैं’

by Carbonmedia
()

‘सैयारा’ की सफलता ने अहान पांडे को रातों रात स्टार बना दिया है। फैंस अब उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और उनके पुराने वीडियो ढूंढ के निकाल रहे हैं। अहान का अब एक दो साल पुराना वीडियो इस वक्त वायरल है, जिसमें वो अपनी बहन अलाना पांडे और उनके पति इवोर मैक्रे के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल क्लिप में अलाना अपने पति और भाई अहान से ऑकवर्ड सवाल पूछते नजर आ रही हैं। अहान बहन के अजीब सवालों का बहुत मासूमियत से जवाब देते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान, अलाना पूछती हैं कि उन्हें कैसे पता चलता है कि उन्हें कोई लड़की पसंद है। इसका जवाब देते हुए, अहान कहते हैं, ‘मेरे दिमाग में बॉलीवुड म्यूजिक बजने लगता है। मैं अपने दिल में भी उसे महसूस करता हूं। मेरे अंदर तितलियां उड़ने लगती हैं।’ अहान ने यह भी स्वीकार किया कि जब वह किसी को सचमुच पसंद करते हैं तो वह उसे पाने के लिए कोई कोशिश नहीं करते। वह कहते हैं, ‘अगर मैं किसी को पसंद करूंगा तो मैं उसके साथ सचमुच बहुत अच्छा व्यवहार करूंगा क्योंकि मैं उसे बहुत पसंद करता हूं। अगर मुझे कोई लड़की पसंद आती है, तो मैं उसे पाने के लिए कोई जोर-जबरदस्ती नहीं करूंगा।’ वीडियो में आगे अलाना उनसे पूछती है, ‘आप दोनों अब तक सबसे सुंदर लड़की कौन देखी है?’ तभी अलाना के पति आइवर जवाब देते हुए कहते हैं- ‘तुम! मैं तुम्हें यह लाखों बार कह चुका हूं।’ इसके बाद अलाना पति को किस करने के लिए मुड़ती हैं लेकिन आइवर उन्हें तुरंत रोक देते हैं। उन्हें एहसास होता है कि अहान असहज हो रहे हैं। इस दौरान अहान अपना फेस दूसरी ओर घुमाते हुए दिखाई देते हैं। भाई को ऐसे असहज होते देख अलाना हंसने लगती हैं। इस सवाल के जवाब में अहान अपनी मां को सबसे खूबसूरत बताते हैं। दूसरे नंबर पर वो बहन का नाम लेते हैं। वीडियो में अहान की सच्चाई और शर्मीलेपन फैंस को खूब भा रहा है। एक फैन ने लिखा, ‘किस करते समय अहान ने जिस तरह अपना सिर घुमाया, वो बहुत प्यारा था।’ एक फैन को अहान की आवाज बहुत पसंद आई। वो लिखती हैं-‘यार अहान की आवाज। पूरा बॉयफ्रेंड मटेरियल।’ एक और ने कहा, ‘मुझे अहान की पर्सनैलिटी पसंद है। कितना नैचुरल, ईमानदार। फिल्मी बैकग्राउंड से आने वालों के लिए ऐसा होना रेयर है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment