अहान पांडे की ‘सैयारा’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, हटाए गए ये इंटीमेट सीन्स

by Carbonmedia
()

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें अहान और अनीत की जबरदस्त केमिस्ट्रे देखने को मिलेगी. ट्रेलर में ही उनकी केमिस्ट्री देखकर लोग फैन हो गए हैं. इनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म के रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने इसपर कैंची चला दी है.
अहान और अनीत दोनों ही इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है. तब से इसे लेकर तगड़ा बज बना हुआ है.  फिल्म में कई बोल्ड सीन्स भी हैं. जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चलाई है.
सेंसर बोर्ड ने काटे ये सीन्सफिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने 10 सेकेंड के सेंशुअल, इंटीमेट, बॉडी एक्सपोजिंग विजुअल हटाने के लिए कहा है. साथ ही एक सीन हे जिसमें एक्टर-एक्ट्रेस बाइक पर हैं तो हेलमेट सेफ्टी के लिए डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा है. इसके साथ ही चार जगहों पर विवादित शब्दों को बदलने के लिए कहा गया है. इन चार शब्दों की जगह क्या शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं इस बारे में नहीं बताया गया है.
सुपरमैन के भी काटे थी सीनसेंसर बोर्ड ने सैयारा की टाइमिंग 2 घंटे, 36 मिनट और 50 सेकेंड की रखी है. बता दें सिर्फ सैयार के ही इंटीमेट सीन्स पर सेंसर ने कैंची चलाई है. इससे पहले सुपरमैन में भी एक लंबे इंटीमेट सन को हटाने के लिए कहा गया था.
सैयारा की बात करें तो फिल्म को रिलीज होने में एक दिन बचा है और ये एडवांस बुकिंग से शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से 6.76 करोड़ की कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: पंकज त्रिपाठी की ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ का ओटीटी पर बजा डंका, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पहली सीरीज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment