‘अहान पांडे को मिलनी चाहिए 100 करोड़ फीस…’ गुप्त के डायरेक्टर ने क्यों कह दी ये बात

by Carbonmedia
()

सैयारा फिल्म का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है. ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी तक 250 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. हर जगह अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. दोनों की ही डेब्यू फिल्म है और एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही हैं. गुप्त, त्रिदेव जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर राजीव राय ने कहा है कि इस फिल्म के लिए अहान को 100 करोड़ मिलने चाहिए.
राजीव राय ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा है कि ‘आज के समय में पैसा इतना इंपोर्टेंट हो गया है कि किसी को भी स्क्रिप्ट की नहीं पड़ी है. मैं इसके लिए प्रोड्यूसर्स को जोशी ठहराऊंगा क्योंकि वो इतना पैसा देने के लिए तैयार हैं. कोई भी एक्टर 1000 करोड़ मांग सकता है. ये बेसिक डिमांड और सप्लाई है. क्योंकि मार्केट में बहुत पैसा है और हर कोई ग्लैमर के पीछे भाग रहा है.
अहान पांडे हैं 100 करोड़ के हकदारराजीव राय ने कहा- मैं एक्टर्स की फीस ऐसे तय करता हूं कि जितना मैं उन्हें देता हूं वो मुझे पहले दिन रिकवर करके दे दें. अगर मैं उदार बनूं तो तीन दिन का कलेक्शन देता हूं. मगर मैं किसी एक्टर को 100 करोड़ दे रहा हूं तो वो फिल्म तीन दिन में उतना पैसा कमाकर वापस दे. तभी वो उस फीस के हकदार हैं. अगर अहान पांडे की फिल्म 100 करोड़ कमा लेती है तो वो उस रकम के हकदार हैं. अगर कोई एक्टर मुझसे 10 करोड़ मांगता है तो मैं सीधे कहता हूं कि मैं तुम्हे अपनी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन दूंगा.
सैयारा की बात करें तो ये फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म को 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.
ये भी पढ़ें: फैशन शो में लहंगा पहने जाह्नवी कपूर की रैंप वॉक, वायरल ‘मॉडर्न महारानी’ लुक

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment