Border 2: बॉलीवुड एक्टर अहान शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सनी देओल की सीक्वल फिल्म में एक्टर ने अपने पिता सुनील शेट्टी को रिप्लेस किया है. अब अहान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. खास बात ये है कि एक्टर ने एक पोस्ट करते हुए बॉर्डर 2 से अपना और बॉर्डर से पिता सुनील शेट्टी के लुक का एक कोलाज भी शेयर किया है.
अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉर्डर 2 से अपनी फोटो शेयर की है. इसमें वे सेना की वर्दी पहने, सिर पर टोपी लगाए और मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं. वे दीवार के पीछे खड़े दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ अहान ने कैप्शन में लिखा- ‘बॉर्डर 2.’
अगली पोस्ट में अहान शेट्टी ने अपनी फोटो के साथ बॉर्डर (1997) से पिता सुनील देओल की तस्वीर वाला एक कोलाज शेयर किया है. कोलाज में सुनील और अहान का लुक एक जैसा दिख रहा है. ऐसे में इसके साथ अहान ने कैप्शन में लिखा- हर बेटा कहीं ना कहीं अपने पिता की तरह बनना चाहता है.