आंध्र प्रदेश की तत्कालीन वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले में अब बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में ए-40 के रूप में सूचीबद्ध वरुण पुरुषोत्तम ने शराब घोटाले में अपनी भूमिका कबूल कर ली है और कई चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा किया है.
वरुण पुरुषोत्तम की ओर से मिली जानकारी को लेकर एसआईटी ने छापेमारी की और इस दौरान हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस से 11 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं. बता दें कि कथित तौर पर हज़ारों करोड़ रुपये के इस घोटाले की अब गहन जांच की जा रही है.
बीते दिनों भारती सीमेंट्स पर की गई थी छापेमार कार्रवाईNDTV की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के स्वामित्व वाली एक सीमेंट कंपनी पर हैदराबाद में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक भारती सीमेंट्स पर की गई इस छापेमार कार्रवाई को आंध्र प्रदेश शराब घोटाले की जांच से जुड़ा होना माना जा रहा है.
वाईएसआरसीपी सांसद की हो चुकी है गिरफ्तारीसीआईडी ने आरोप लगाया है कि शराब घोटाले का पैसा भारती सीमेंट्स के खातों में भेजा गया था. बता दें कि सीआईडी आंध्र प्रदेश में करोड़ों रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर वाईएसआरसीपी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ. इसी मामले को लेकर आंध्र प्रदेश पुलिस ने बीते दिनों वाईएसआरसीपी सांसद के पीवी मिधुन रेड्डी को भी गिरफ्तार किया.
जल्द ही और हाई-प्रोफाइल नाम सामने की संभावनाएसआईटी ने हाल के दिनों में अपनी जांच और तेज कर दी है. ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि जांच एजेंसी को शराब घोटाले को लेकर वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेताओं की संलिप्तता के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. सूत्रों का कहना है कि ठोस सबूतों के साथ जल्द ही और भी हाई-प्रोफाइल नाम सामने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Jammu Kashmir: ऑपरेशन महादेव के बाद जम्मू कश्मीर में फिर एनकाउंटर, पुंछ में छिपे 2 आतंकी, चल रही फायरिंग
आंध्र प्रदेश शराब घोटाले में अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, हैदराबाद से SIT को मिला 11 करोड़ कैश, चपेट में YSRCP लीडर
1