भास्कर न्यूज | लुधियाना आजकल ब्यूटी की दुनिया में आइस रोलिंग एक पॉपुलर स्किन केयर ट्रेंड बन चुका है। सेलिब्रिटी से लेकर स्किन एक्सपर्ट तक, सभी इसके फायदे गिनवा रहे हैं, लेकिन आखिर यह है क्या, कैसे काम करता है और आपकी त्वचा को यंग और फ्रेश कैसे बनाता है? आइस रोलिंग एक थेरेपी है जिसमें चेहरे पर विशेष रोलर से बर्फ या बेहद ठंडी सतह को घुमाया जाता है। यह रोलर आमतौर पर स्टेनलेस स्टील या क्वार्ट्ज स्टोन से बना होता है, जिसे फ्रिज में ठंडा किया जाता है और फिर त्वचा पर धीरे-धीरे घुमाया जाता है। {सुबह-सुबह चेहरे पर सूजन या आंखों के नीचे पफीनेस होती है, तो आइस रोलिंग तुरंत राहत देती है। {ठंडक से स्किन की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ती हैं और फिर फैलती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन फ्रेश और चमकदार दिखती है। {यह स्किन के पोर्स को छोटा करने में मदद करता है, जिससे त्वचा स्मूद और साफ दिखाई देती है। {नियमित इस्तेमाल से स्किन में कसाव आता है और एजिंग के शुरुआती लक्षण कम नजर आते हैं। {आइस रोलर को फ्रिज में कम से कम 2-3 घंटे रखें और फिर चेहरे पर अंदर से बाहर और नीचे से ऊपर की दिशा में रोल करें। 5-10 मिनट रोजाना करें और फर्क महसूस करें।
आइस रोलिंग से पाएं यंग और ग्लोइंग त्वचा का नेचुरल फॉर्मूला
2
previous post