भास्कर न्यूज | अमृतसर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने अपने नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत की है। इस शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीए के 11वें बैच, एमबीए-बीए और एमबीए-एचआर के 5वें बैच और पीएचडी के 6वें बैच के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लिबर्टी शूज लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपन बांसल मुख्यातिथि और बेनक्यू इंडिया एंड साउथ एशिया के मैनेजमेंट डायरेक्टर राजीव सिंह विशेषातिथि के रूप में पहुंचे। आईआईएम अमृतसर के शैक्षणिक और कार्यक्रमों के डीन डॉ. सुजीत आर जगडाले ने स्टूडेंट्स से समाज के प्रति योगदान देने और परिवर्तन को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग जटिलता को समझते हैं, वे कल के नेता हैं। कार्यक्रम के दौरान एमबीए 2024-26 बैच के स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया गया। प्रो. समीर कुमार श्रीवास्तव, अनुपम बांसल और डॉ. दीक्षा सिंह ने स्टूडेंट्स को प्रशंसा पत्र वितरित किए।
आईआईएम में एमबीए-बीए, एमबीए और एचआर के 5वें बैंच की शुरुआत
3
previous post