लुधियाना| आईएमएस लुधियाना के 13 छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में 2025-27 बैच के लिए एडमिशन हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हर साल करीब 2.80 लाख छात्र आईआईएम में प्रवेश के लिए कैट परीक्षा देते हैं। संस्था के मनीष दीवान ने बताया कि कुछ और छात्र वेटिंग लिस्ट में हैं। कुल मिलाकर 55 से ज्यादा छात्रों ने भारत के टॉप 50 एमबीए कॉलेजों में एडमिशन पाया है। खास बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया से ग्रेजुएशन कर चुकी छात्रा मुस्कान गोयल अब एबीए बिशाखापटनम से एमबीए करेगी। दो छात्रों को देश के सबसे प्रतिष्ठित एचआर एमबीए कॉलेज एक्सएलआरआई जमशेदपुर में प्रवेश मिला है। चयनित छात्रों में चेरिल जैन, अर्शिया अली, रिधम गुलाटी, धीरज कुमार, देव कुमार, सिया बत्रा, इशिका आर्य, लिजा खत्री, श्रुति जैन, अर्जुन थापर, मुस्कान गोयल, सौरभ शर्मा, आयुष गुप्ता शामिल हैं। अन्य सफल छात्रों में गुरपूरव सिंह, अनुपम गुप्ता, मैत्री जैन, श्रेया थापर, सिमरप्रीत सिंह और कई अन्य नाम हैं। मनीष दीवान ने बताया कि अब कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से स्नातक छात्र भी लुधियाना लौटकर कैट की तैयारी में जुट रहे हैं।
आईआईएम में 13 छात्रों का चयन, 55 + छात्रों ने टॉप 50 एमबीए कॉलेजों में एडमिशन पाया
5
previous post