भास्कर न्यूज|अमृतसर मेयर जतिंदर सिंह भाटिया और कमिश्नर गुलप्रीत सिंह आईएचआरएमएस पोर्टल में मुलाजिमों का सर्विस रिकार्ड अपलोड करने के बाद सैलरी स्लिप बांटी। कमिश्नर ने बताया कि एक क्लिक पर मुलाजिमों को सारा रिकार्ड मिल जाएगा। निगम मुलाजिमों के रिकार्ड को ऑनलाइन करने में एडिश्नल कमिश्नर कमिश्नर सुरिंदर सिंह, डॉ. रमा एएमओएच, सुपरिंटेंडेंट नीरज भंडारी की देखरेख में पूरा कराया गया है। अब मुलाजिमों को सर्विस रिकार्ड के लिए किसी भी अफसर या मुलाजिम के दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना होगा। मेयर भाटिया ने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने घर बैठे ई-रजिस्ट्री, डोर-टू-डोर व अन्य सेवाएं उपलब्ध करानी शुरू की हैं, वहीं सरकारी कर्मचारियों को भी आधुनिक तकनीक उपलब्ध करवाई गई है। निगम के कर्मचारी लंबे समय से अपने सेवा रिकार्ड को आईएचआरएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद टीम गठित कर मॉनिटरिंग शुरू की गई। जो सैलरी स्लिप बांटी गई वह पोर्टल से ही ऑनलाइन निकाला गया है। पहले कर्मचारियों को उनकी सैलरी स्लिप प्राप्त करने के लिए आवेदन देने के बाद संबंधित स्टाफ क्लर्क रिकॉर्ड की जांच कर एचओडी के हस्ताक्षर के बाद जारी कर देता था। अब इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से आईएचआरएमएस ऐप डाउनलोड करके एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते हैं। कर्मचारी को अपनी वार्षिक पदोन्नति, एसीपी, नामांकन आदि की जानकारी मिल जाएगी।
आईएचआरएमस पोर्टल में चढ़ाया सर्विस रिकार्ड, एक क्लिक पर मिलेगी डिटेल
5