जालंधर |आईएमए जालंधर ने वर्ल्ड वाइड क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एमएस भूटानी, सचिव डॉ. पूजा कपूर और वरिष्ठ आईएमए सदस्य डॉ. ललित गर्ग ने भाग लिया। वर्ल्ड वाइड क्रिकेट एकेडमी के सीईओ सरदार सेठिया ने तीनों डॉक्टर्स का स्वागत किया। इसमें दो सत्र में बीएलएस कार्यशाला आयोजित की। लगभग 550 लोगों ने भाग लिया। जिसमें 250 महिलाएं और 300 पुरुष मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ. ललित गर्ग ने बीएलएस की ट्रेनिंग में एक डमी पर विस्तार से सारे चरणों को समझाया। इसमें बताया कि आपात स्थिति में किसी को हृदयाघात या बेहोशी आने पर कैसे प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है। और मरीज को अस्पताल पहुंचाने से पहले के महत्वपूर्ण पांच मिनटों में क्या करना चाहिए। डॉ. एमएस भूटानी ने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे सीखे गए चरणों को एक-एक करके आजमाएं। वहीं डॉ. पूजा कपूर ने इस बात पर जोर दिया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट सीखना बहुत जरूरी है और आईएमए का उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति को यह ज्ञान हो ताकि आपात स्थिति में मरीज की जान बचाई जा सके।
आईएमए की बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग में 550 लोगों ने लिया हिस्सा, बीएलएस की महत्ता बताई
9