Mohammed Shami Wife Hasin Jahan Post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां के बीच सात साल से मामला कोर्ट ने था, जिस पर हाल ही में अदालत ने फैसला सुनाया है. कोलकाता हाईकोर्ट ने मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी और बेटी आयरा को घर खर्च के लिए हर महीने चार लाख रुपये देने के लिए कहा है, जो कि शमी को पिछले सात सालों के भी देने होंगे. इसके बाद अब मोहम्मद शमी की वाइफ लगातार सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए पोस्ट शेयर कर रही हैं. हसीन जहां ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में शमी को ‘आई लव यू’ भी कहा है.
हसीन जहां ने किया प्यार का इजहार?
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह 2014 में हुआ था. शादी के एक साल बाद 2015 में दोनों के एक बेटी हुई, जिसका नाम इन्होंने आयरा रखा. 2018 तक इनके रिश्ते में दरार आ गई और मामला कोर्ट तक पहुंचा. अब सात साल बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है. इस फैसले के बाद हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे ‘तेरे लिए मैं, मेरे लिए तू, तू जाने या मैं जानू’ गाने पर लिप्सिंग करती नजर आ रही हैं.
हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो के साथ कई बातें भी लिखी हैं. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के लिए लिखा कि ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं जानू’. इसके साथ हसीन जहां ने दिल वाला इमोजी बनाया. मोहम्मद शमी की वाइफ ने आगे लिखा कि ‘मिलेगी? कहीं मेरे जैसी बीवी जो इतनी शिद्दत से रिश्ते निभाए? चिंता मत करो मेरी जान, मरते दम तक हम एक मजबूत रिश्ता निभाएंगे इंशाअल्लाह. बस तय आपको करना है कि वो मजबूत रिश्ता कैसा होगा!’.
हसीन जहां के तीखे इल्जाम
मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने अपने पति पर संगीन इल्जाम लगाए. हसीन जहां ने अपने पोस्ट में लिखा कि हमें मारने के लिए आपने कितने क्रिमिनल्स खरीदे. अगर वो पैसा अपनी बेटी की पढ़ाई पर और मुझे अच्छी जिंदगी देने पर खर्च किया होता तो आप कई गुनाह से बच जाते.
View this post on Instagram
A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)
यह भी पढ़ें
IND vs ENG 2nd Test: ‘ट्रिपल सेंचुरी से चूक गया…’, माता-पिता का मैसेज देखकर भावुक हुए शुभमन गिल, कही ये बात; देखें Video