आउट नहीं हुए बेन स्टोक्स, फिर क्यों मैदान से बाहर चले गए इंग्लैंड के कप्तान? वजह हैरान करने वाली

by Carbonmedia
()

Ben Stokes Retired Hurt: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अचानक ही ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान से बाहर चले गए. स्टोक्स 116 गेंदों में 66 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वे आउट होने से पहले ही मैदान के बाहर जाते नजर आए. स्टोक्स के पैर में खिंचाव था, जिसकी वजह से वो बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से इंग्लैंड के कप्तान ऋषभ पंत की तरह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए. स्टोक्स की जगह जेमी स्मिथ बल्लेबाजी करने आए.
बेन स्टोक्स क्यों गए बाहर?
बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग के चलते मैदान के बाहर चले गए. इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि कप्तान को सीरियस इंजरी न हो, जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर होना पड़े. इंग्लैंड के 128 ओवर कर 6 विकेट के नुकसान पर 523 रन बन गए हैं. अभी भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी बाकी है. कप्तान स्टोक्स आखिर में भी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
66 पर नाबाद स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने जो रूट के साथ मिलकर 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की. स्टोक्स ने 97 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसके बाद स्टोक्स ने तेजी के साथ रन बनाने शुरू किए. स्टोक्स ने फिफ्टी के बाद तीन चौके लगाए. लेकिन वे अचानक ही लंगड़ाते नजर आए और वे दौड़कर भी रन पूरा नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में स्टोक्स ने रिटायर्ड हर्ट होना सही समझा और वे मैदान से बाहर चले गए.
मजबूत स्थिति में इंग्लैंड
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की टीम 358 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. वहीं इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन भी बल्लेबाजी कर रही है. इंग्लैंड ने 128 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 523 रन बना दिए हैं. उपकप्तान जो रूट ने शानदार 150 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की भारत पर 165 रनों की लीड हो गई है.
यह भी पढ़ें
क्रिकेट में अब क्यों नहीं मिलता ‘रनर’? ऋषभ पंत को टूटे हुए अंगूठे के साथ भागना पड़ा; जानें ICC का नियम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment