1
अमृतसर | गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी परिसर के साथ तैयार की जा रही ‘सेंटर फॉर इंटरफेथ स्टडीज’ की इमारत आकार लेने लगी है। इसके निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। सेंटर का आधा काम पूरा हो चुका है। अगस्त 2026 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब, गुरबाणी संगीत और अन्य धर्मों पर अध्ययन होगा। इसके अलावा गुरु नानक देव जी की यात्राओं का विश्लेषण, धर्मशास्त्र, धार्मिक संगीत और सिख आर्काइव पर गहराई से काम होगा।