आकाश बोले-मेरा प्रदर्शन कैंसर से लड़ रही बहन को समर्पित:कहा- उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी; गिल बोले- ड्यूक बॉल जल्दी खराब हो रही

by Carbonmedia
()

बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप ने अपना प्रदर्शन कैंसर से लड़ रही अपनी बहन को डेडिकेट किया है। उन्होंने जीत के बाद कहा- ‘हर बार जब मैं गेंद लेता तो उसके विचार और तस्वीर मेरे दिमाग में आ जाती। यह प्रदर्शन उसे समर्पित है।’ वे चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए इमोशनल हो गए। आकाशदीप ने कहा- ‘मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन 2 महीने पहले मेरी बहन को कैंसर का पता चला था। वो मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी।’ आकाश दीप ने एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। उन्हें पहली पारी में 4 विकेट मिले थे। आकाश दीप ने पुजारा से अपने इमोशन कंट्रोल करते हुए कहा- मैं उससे कहना चाहता हूं, बहन, हम सब तुम्हारे साथ हैं। हमने जो प्लांस बनाए, वो कारगर रहे: आकाश
मैच के बारे में बात करते हुए आकाश दीप खुश थे, क्योंकि उन्होंने जो योजना बनाईं, वे कारगर रहीं। आकाश ने कहा, ‘मैंने लॉर्ड्स के लिए अपनी रणनीति के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन यह यहां की रणनीति से बहुत अलग नहीं होगी। कुछ दिन ऐसे होंगे जब यह कारगर होगी और कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब यह कारगर नहीं होगी। हमारा काम इस पर टिके रहना और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करना है।’ गिल ने ड्यूक बॉल की आलोचना की
मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ‘ड्यूक’ की आलोचना की। भारतीय कप्तान ने कहा- ‘गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल है। गेंद बहुत जल्दी खराब हो जाती है। यह बहुत जल्दी नरम हो रही है। मुझे नहीं पता कि यह क्या है, यह विकेट हो या कुछ और। पर गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल है। ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना बहुत मुश्किल है, जहां उनके लिए कुछ भी नहीं है।’ गिल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘और एक टीम के रूप में जब आप जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना मुश्किल है तो बहुत सी चीजें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं। गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होनी चाहिए। अगर गेंद कुछ मूवमेंट कर रही है तो आप किसी तरह से कुछ योजना बना सकते हैं और तभी खेलना मजेदार होता है।’ गिल ने दूसरे टेस्ट में 430 रन बनाए। मैच के बाद कप्तानों की बात… हमने हर तरीका आजमाया: बेन स्टोक्स जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, हालात भारत के पक्ष में होते चले गए। हमने हर तरीका आजमाया, प्लांस बदले, जो बन सका वो किया, लेकिन जब एक टीम आप पर हावी हो जाती है, तो लय वापस पाना मुश्किल होता है। खासकर तब जब सामने वर्ल्ड क्लास टीम हो। शुभमन ने शानदार खेल दिखाया। ये एक कठिन मुकाबला रहा। पिछले मैच में जो कमियां थी, उन्हीं पर खरे उतरे: शुभमन गिल पिछले मैच में जो कमियां थी, इसमें इस बार हम उन सभी पर खरे उतरे। जैसे हमने बॉलिंग और फील्डिंग से वापसी की, वो देखने लायक था। हमें पता था कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो वो काफी होंगे। हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा। गिल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑर्डर को बिखेरा, वह काबिल-ए-तारीफी था। प्रसिद्ध कृष्णा को ज्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। आकाश ने लगातार सही लेंथ पर बॉलिंग की और गेंद को दूसरी ओर स्विंग कराया। बुमराह लॉर्ड्स में वापसी करेंगे। लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में अपने देश की कप्तानी से बड़ा सम्मान नहीं हो सकता। भारत ने 336 रन से जीता बर्मिंघम टेस्ट भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट 336 रन से जीत लिया। इसी के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। 608 रन के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम मैच के आखिरी दिन 271 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। पढ़ें पूरी खबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment