Ind A vs Eng Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है. ये सीरीज इंग्लैंड में 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम पहुंच गई है. इससे पहले भारत की ए टीम, इंग्लैंड लॉयंस के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही है, जिसके भारतीय टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला भी चलता नजर आ रहा है. पिछले मैच में अभिमन्यु का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन दूसरे मैच में टीम के कप्तान ने अर्धशतक लगाकर शानदार पारी खेली.
टीम इंडिया के कप्तान ने जड़ा अर्धशतक
अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय ए टीम के कप्तान बनाए गए हैं. दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में अभिमन्यु 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी इनिंग में कप्तान के बल्ले से रन निकले हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने दूसरी इनिंग में 92 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली है. भारतीय टीम इस मैच में मजबूत स्थिति में बनी हुई है.
टेस्ट मैच में भारत की पकड़ मजबूत
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड लॉयंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 327 रनों पर ऑल आउट हो गई. दूसरी इनिंग में भारत का स्कोर 79 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन हो गया है. भारतीय टीम इस वक्त मैच में 373 रनों से आगे है.
20 जून से खेला जाएगा पहला मुकाबला
भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमों के बीच पहला मैच 20 जून से शुरू होगा. इसके लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. भारत की टेस्ट टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. इंग्लैंड दौरे से ही गिल अपनी कप्तानी की शुरुआत करने वाले हैं. वहीं ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान हैं.
यह भी पढ़ें
Indian vs England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, ईश्वरन और राहुल ने ठोके अर्धशतक, टीम इंडिया की 184 रनों की बढ़त
आखिरकार चल गया ‘कप्तान साहब’ का बल्ला, आखरी चांस पर इंग्लैंड में दिखाया दम; ठोका दमदार अर्धशतक
5