इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने जिस तरह का जज्बा दिखाया और हारे हुए टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया, उससे हर कोई युवा भारतीय टीम की तारीफ कर रहा है. अब हेड कोच गौतम गंभीर ने भी टीम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है, लेकिन इस सीरीज में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है, उस पर हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होगा.
हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेते- गौतम गंभीर
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पांचवें व अंतिम टेस्ट से पहले फैंस को धन्यवाद देने के लिए सोमवार को इंडिया हाउस में संबोधित कर रहे थे. इस दौरान गंभीर ने कहा, “इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच इतिहास ऐसा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. हमने जब भी ब्रिटेन का दौरा किया है, हमें प्रशंसकों का अपार समर्थन मिला है. हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेते हैं. पिछले पांच हफ्ते दोनों टीमों के लिए काफी रोमांचक रहे हैं. सीरीज में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है, उस पर हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होगा.”
गौतम गंभीर ने आगे कहा, “दोनों टीमों ने काफी प्रतिस्पर्धी दिखाई है. हमारे पास एक हफ्ता और है. हम पूरा प्रयास करेंगे कि देशवासियों और यहां मौजूद लोगों को गर्व करने का मौका दें.” बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.
पांचवें टेस्ट का परिणाम चाहे जो हो, हमें अपनी टीम पर गर्व है- भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरइस्वामी
इससे पहले इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरइस्वामी ने कहा कि टीम ने सीरीज में जिस तरह का जुझारूपन दिखाया है. वो विषमताओं से लड़ने की देश की इच्छाशक्ति का परिचायक है. उन्होंने कहा. “यह शानदार सीरीज रही है. यह सीरीज बेहतरीन भावना के साथ खेली गई. सारे मैच पांच दिन तक चले और रोमांचक रहे. हमारी टीम ने जिस तरह का जुझारूपन दिखाया है, वो नये भारत के जीवट का प्रतीक है. पांचवें टेस्ट का परिणाम चाहे जो हो, हमें अपनी टीम पर गर्व है.”
आखिरी टेस्ट से पहले गौतम ने दिया ‘गंभीर’ बयान, बोले- जैसी क्रिकेट खेली गई उस पर गर्व…, हम हल्के में नहीं लेते
1