आखिर केरल में 11 दिनों से क्यों खड़ा है दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर जेट? त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर फंसे F-35 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

by Carbonmedia
()

F-35 Stuck in Kerala:  इंग्लैंड की रॉयल नेवी का सबसे खतरनाक फाइटर जेट F-35B केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर करीब दो सप्ताह से खड़ा हुआ है. यह जेट 14 जून की रात करीब 9:30 बजे इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए उतरा था. अब तक ये सामने नहीं आया है कि आखिर दुनिया का सबसे महंगा अमेरिकी फाइटर जेट कब वापस जाएगा. अब इस मामले में बेंगलुरु स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन ने बयान जारी किया है.
सुखोई फाइटर जेट ने किया था F-35 को एस्कॉर्ट
इंग्लैंड की रॉयल नेवी के एयरक्राफ्ट कैरिएर HMS वेल्स पर तैनात F-35B (लाइटनिंग) ने त्रिवेंद्रम में इमरजेंसी लैंडिंग की थी. इंडियन एयरफोर्स का एक सुखोई फाइटर जेट, F-35 को एस्कॉर्ट कर त्रिवेंद्रम लेकर पहुंचा था. HMS वेल्स इन दिनों अरब सागर में तैनात है. शनिवार की देर रात F-35B फाइटर जेट किन्हीं कारणों से एयरक्राफ्ट कैरिएर पर बार-बार लैंडिंग करने से नाकाम रहा था. ऐसे में विमान ने इमरजेंसी डायवर्जन लिया और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड किया.
F-35 को लेकर ब्रिटिश हाई कमीशन ने जारी किया बयान
एनडीटीवी के मुताबिक, ब्रिटिश हाई कमीशन ने कहा, ‘ब्रिटेन का एक F-35 फाइटर जेट खराब मौसम की वजह से HMS प्रिंस ऑफ वेल्स में वापस नहीं आ सका, जिसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भेजा गया, जहां उसने सेफ इमरजेंसी लैंडिंग की. फाइटर जेट में कुछ टेक्निकल समस्या हो गई, जिसकी वजह से उसे वापस नहीं लाया जा सका.’
कब तक उड़ान भरेगा F-35? नहीं मिला कोई जवाब
हाई कमीशन ने बताया कि शुरुआत में HMS प्रिंस ऑफ वेल्स के इंजीनियरों ने जेट की जांच की और फिर फैसला लिया गया कि ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम की जरूरत है, जो इसे सही कर सके. फाइटर जेट कब तक ठीक होगा और उड़ान भरेगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. ब्रिटेन से टीम आने के बाद F-35 को टेक्निकल टीम की मदद से त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से हटाकर किसी दूसरी जगह पर ले जाया जाएगा. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment