2007 में धोखा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले मुजम्मिल इब्राहिम अचानक सुर्खियों में छा गए हैं. मुजम्मिल ने अपने 18 साल के करियर में सिर्फ 3 ही फिल्मों में काम किया है.मुजम्मिल ने दावा किया कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में दीपिका पादुकोण को डेट किया था.
साथ ही दीपिका संग डेटिंग से जुड़े किस्सों का खुलासा भी किया.मालूम हो, दीपिका ने बॉलीवुड में ओम शांति ओम से डेब्यू किया था. उससे पहले दीपिका कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या में काम कर चुकी थीं. रिपोर्ट के अनुसार 2004 से ही दीपिका ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी.
कश्मीर के रहने वाले हैं मुजम्मिल
उसी दौरान मुजम्मिल से उनके अफेयर की शुरुआत हुई थी.मुजम्मिल का जन्म 25 अगस्त 1986 में श्रीनगर, कश्मीर में हुआ था.उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, बाद में फिल्मों में डेब्यू किया.मुजम्मिल 2003 में ग्लैडरैग्स मैनहंट इंडिया कंपीटिशन के विनर बने थे.
2004 में छोड़ दिया कश्मीर
उसके बाद उन्हें मिस्टर इंडिया कहा जाने लगा था. मुजम्मिल उस दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे.मुजम्मिल और उनके परिवार ने आतंकवाद की वजह से 2004 में कश्मीर छोड़ दिया.
मिल चुका है ब्रेवरी अवॉर्ड
उनकी फैमिली मुंबई में बस गई, उसके बाद मुजम्मिल ने मॉडलिंग करनी शुरू की.दोनों की इसी दौरान मुलाकात हुई और करीब वो दो साल रिश्ते में रहे.मुजम्मिल को महज 8 साल की उम्र में राष्ट्रपति से ब्रेवरी अवॉर्ड 1994 मिला था. उस दौरान उन्होंने स्विमिंग पूल में डूबते हुए एक बच्चे को बचाया था.
60 साल की महिला को बचाया था
उसके बाद 19 साल की उम्र में एक साठ साल की महिला को बचाया था जो गोवा में समंदर में डूब रही थी. इसके लिए उन्हें 2009 में गॉडफ्रे फिलिप्स नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड से नवाजा गया था. मुजम्मिल एक बार नहीं बल्कि दो बार नेशनल लेवल स्विमिंग चैंपियन रह चुके हैं. मॉडलिंग के लिए भी उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी की तस्वीरें देख बॉलीवुड सेलेब्स ने कहा- बधाई हो