आगामी त्यौहारों को देखते हुए का मिलावट खोर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं. वहीं मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है. उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य विभाग ने दूध माफिया के टैंकर पर कार्रवाई की है. अब इस कार्रवाई को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “जिनकी सरकार ही मिलावटी है वो क्या मिलावट का धंधा रोकेंगे. मिलावट का दूसरा नाम होता है मिलीभगत.” दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में खाद्य विभाग की टीम ने दूध माफिया के टैंकर पर बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य विभाग की टीम के द्वारा ट्रक के टैंकर में भरे 5 हजार लीटर मिलावटी दूध को सड़क पर बहाया गया है. बताया गया कि मध्य प्रदेश के कैलारस से बिना थर्मोस्टेट टैंकर में अपमिश्रित दूध आ रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने शक के आधार पर टैंकर को रोक कर मौके पर दूध को नष्ट किया. मध्यप्रदेश से आए टैंकर में संदिग्ध दूध भरा था जिसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए. वहीं खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है.
1 लाख रुपये से अधिक मिलावटी दूध कराया नष्टआपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध की खेप को जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बताया है. नष्ट किए गए दूध की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये की बताई गई है, प्रशासन की सख्ती के बाद मिलावट खोरों पर यह बड़ी संभव हो सकी है. खाद्य विभाग की टीम टैंकर चालक से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद डेयरी मालिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मिलावट की पुष्टि के लिए नमूने भेजे गए है. रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनौटा के पास आगरा-बाह मार्ग पर हुई है.
ये भी पढ़ें: देवघर से दर्शन करके लौट रही कार हुई दुर्घटना की शिकार, 4 श्रद्धालुओं की मौत
आगरा में खाद्य विभाग के एक्शन पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, ‘जिनकी सरकार मिलावटी वो क्या…’
1