आगरा में पुलिस ने अवैध तस्करी कर ले जाए जा रही शराब का भंडाफोड़ किया है. करीब 25 लाख रुपये की कीमत की 341 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने पकड़ा है. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह शराब हरियाणा से बिहार को तस्करी कर ले जाए जा रही थी. आगरा के थाना कमला नगर पुलिस टीम सर्विलांस और एसओजी नगर जोन की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता हाथ लगी है. लाखों रुपये की कीमत की शराब को पुलिस ने मंजिल पर पहुंचने से पहले ही अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने की यह कार्रवाईआगरा में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस शराब तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कैंटर में पशुओं के आहार के बीच शराब छुपा कर तस्कर बड़े ही शातिर तरीके से इसे बिहार पहुंचाने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही आगरा थाना कमला नगर पुलिस ने इस पूरे तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया.
अब तस्करी के आरोप में पुलिस ने संदीप और कुलदीप नाम के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, पकड़ा गया संदीप हरियाणा का रहने वाला है तो कुलदीप यूपी के बागपत जिले का रहने वाला है, गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने बताया कि वह यह शराब हरियाणा से ले जाकर बिहार जाने वाले थे.
पुलिस ने जब्त की मंहगी ब्रांडेड शराबपुलिस ने उनके कब्जे से अलग-अलग ब्रांड की महंगी शराब की पेटियां बरामद की है. शातिर तस्कर अवैध शराब को पशुओं के चारे में आईसर कैंटर में छुपा कर ले जाई जा रही थी. जिनकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. इस अवैध शराब तस्करी का पूरा खुलासा डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने किया.
इस मामले में पुलिस टीम ने हरकत में आने के बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच पड़ताल करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस अब इस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
आगरा में पुलिस ने जब्त की लाखों रुपये की अवैध शराब, दो तस्कर भी किए गिरफ्तार
1