Agra Lucknow Expressway Car Fire: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. कार में बैठे यात्रियों ने किसी तरह कार की खिड़कियां खोलकर गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. इस हादसे में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. गनीमत ये रही कि किसी जानमाल की हानि नहीं हुई.
ये घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के पास हुई, जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया. खबर के मुताबिक जालौन के थाना तोपखाना निवासी शानू अपने साथियों के साथ दिल्ली से जालौन जा रहा था. इसी दौरान थाना नसीरपुर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 47.400 के पास अचानक गाड़ी के पहिए घर्षण करने लगे और कार के इंजन से चिंगारी निकलने लगी.
कार के इंजन से उठा धुआंपुलिस के मुताबिक सफेद रंग की ईको-स्पोर्ट कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए आगरा से जालौन जा रही थी. कार को शानू नाम का शख्स चला रहा था. उसके साथी गुलाम हसन और इरफान सवार भी कार में सवार थे. बुधवार देर शाम करीब जब कार नसीरपुर थाना क्षेत्र में पहुंची तभी अचानक कार के इंजन धुआं निकलने लगा और गाड़ी के बोनट से तेज धुआं उठने लगा.
कार के बोनट से धुआं उठता देख कार सवार तीनों युवकों के होश उड़ गए, जिसके बाद वो तेजी से कार के शीशे तोड़ते हुए बाहर कूद गये. कुछ ही देर में कार भीषण आग की लपटों में घिर गई और एक्सप्रेस-वे पर धू-धू कर जल उठी. कार को जलता हुआ देख एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रहे अन्य वाहन चालक भी पीछे ही रुक गए. जिसके बाद लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी.
यूपी में नेम प्लेट विवाद पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- किसी को पहचान बताने में…
घटना की जानकारी मिलने पर यूपीडा, फायर ब्रिगेड की टीम और नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद कार को एक्सप्रेस-वे से हटाया गया. तब कहीं जाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू किया जा सका. फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग, कार सवारों ने कूद कर बचाई जान
1