आजमगढ़ में अखिल भारतीय मदरसा सुरक्षा सम्मेलन, अरशद मदनी भी करेंगे शिरकत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

by Carbonmedia
()

Azamgarh News: आजमगढ़ के सरायमीर में आज अखिल भारतीय मदरसा सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. आयोजकों का कहना है कि देश में बढ़ती सांप्रदायिकता, अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभावपूर्ण नीतियों और खासतौर पर मदरसों को निशाना बनाए जाने के विरोध में आज सरायमीर स्थित जामिआ शरईया फैजुल उलूम, शेरवां ईदगाह में अखिल भारतीय मदरसा सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इस सम्मेलन का आयोजन जमीअत उलमा-ए-हिंद द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से आए बड़े उलमा, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है.


इस सम्मेलन की अध्यक्षता जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी करेंगे. जमीअत उलमा-ए-हिंद का कहना है कि आज देश में नफ़रत फैलाने वालों को खुली छूट मिली हुई है और मदरसों को बिना किसी ठोस कारण के निशाना बनाया जा रहा है. यह केवल मुसलमानों का नहीं बल्कि देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र का भी प्रश्न है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद मदरसों की सीलिंग और ध्वस्तीकरण की घटनाओं को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए उसपर आज चर्चा होगी.


मदरसों के साथ भेदभाव बंद करने की मांग
जमीअत उलमा-ए-हिंद से जुड़े लोगों का कहना है कि आज के सम्मेलन में सरकार से मदरसों के साथ भेदभाव बंद करने की मांग की जाएगी और संविधान द्वारा दी गई धार्मिक एवं शैक्षणिक स्वतंत्रता का सम्मान मदरसों को भी मिले ये भी बात उठाई जाएगी. इस अवसर पर कई प्रमुख मुस्लिम संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों भी आ रहे हैं. आज का कार्यक्रम शाम 7 बजे से 10 बजे तक चेलगा. ये कार्यक्रम आजमगढ़ के सरायमीर स्थित जामिआ शरईया फैजुल उलूम, शेरवां ईदगाह में होगा. लोगों की निगाहें इसमें मौलाना अरशद मदनी के संबोधन पर भी होगी जो रात 8.30 बजे होगा.


ये भी पढ़ें: AMU: छात्रों ने बंद कर दिया बाब-ए-सैयद गेट, प्रबंधन से हुई नोक-झोंक, जानिए पूरा मामला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment