आजमगढ़: साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी यूपी पुलिस का एक्शन, बैंक का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्सिस बैंक(Axis Bank) राघव नगर, देवरिया के सहायक ब्रांच मैनेजर योगेश त्रिपाठी उर्फ अमित को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पर ऑनलाइन बेटिंग, गेमिंग और जुए के नाम पर साइबर फ्रॉड के लिए बैंक खाते खोलकर साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराने का आरोप है. 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात/नोडल साइबर क्राइम) के पर्यवेक्षण में साइबर थाना आजमगढ़ ने मुकदमा संख्या 70/24 के तहत यह कार्रवाई की. अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 111, आईटी एक्ट की धारा 66सी, 66डी और सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज है. 
पैसे का लालच देकर भोले-भाले लोगों का खोलता था अकाउंटपुलिस के अनुसार, योगेश त्रिपाठी कम पढ़े-लिखे और भोले-भाले लोगों को प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर और 3000 रुपये नकद देकर उनके नाम से बैंक खाते खोलता था. खातों की किट (एटीएम, चेकबुक, पासबुक) खाताधारकों को न देकर साइबर अपराधियों को सौंप देता था. इन खातों का उपयोग ऑनलाइन फ्रॉड, बेटिंग और जुए जैसे अपराधों में किया जाता था. 
साइबर थाना आजमगढ़ की जांच में पाया गया कि योगेश ने 30 से 35 खाते अपनी आईडी पर खोले और इन्हें साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराया. पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली, वार्ड नंबर 02 का निवासी है. गिरफ्तारी निरीक्षक/विवेचक अश्वनी कुमार यादव (क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, आजमगढ़) के नेतृत्व में की गई.
एसपी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी द्वारा भोले भाले लोगों का पैन कार्ड लेकर उनका खाता खोला जाता था. उस खाते का पासवर्ड साइबर अपराधियों को उपलब्ध करा दिए जाते थे जिससे कि साइबर अपराधी साइबर अपराध द्वारा अर्जित की गई धनराशि को इन खातों में जमा करते थे. इसके बाद फिर वह आवश्यकता अनुसार उसका उपयोग करते थे.
साइबर अपराधियों के बड़े गैंग में सामने आया था नामउन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व आजमगढ़ के रैदोपुर मोहल्ले में साइबर अपराधियों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया था, उस अपराध की विवेचना के दौरान योगेश त्रिपाठी का नाम प्रकाश में आया था. इसके बाद उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न देने तथा मामले में उनकी संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ‘लूट के बाद पति को गोली मारी, मुझे किया अगवा’, सोनम रघुवंशी ने ढाबे वाले को बताई असली कहानी?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment