आजमगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने शातिर ठग को किया अरेस्ट, IAS अधिकारी बनकर की लाखों की ठगी

by Carbonmedia
()

आजमगढ़ जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सूचना आयोग का अधिकारी बताकर ग्राम प्रधानों से ठगी करता था. आरोपी पंकज यादव ने खुद को राजभवन सचिवालय का अधिकारी हर्षवर्धन सिंह राठौर आईएएस बताकर  प्रधानों से अब तक लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और 3 हजार 200 रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि यह कार्रवाई 13 जुलाई को की गई. अभियुक्त के विरुद्ध साइबर थाना आजमगढ़ में पहले से ही मुकदमा दर्ज था, जिसमें उसकी तलाश की जा रही थी. 
पुलिस पूछताछ में आरोपी पंकज यादव ने बताया कि वह एनआईसी की वेबसाइट से ग्राम प्रधानों और पूर्व प्रधानों की जानकारी एकत्र करता था. इसके बाद वह खुद को सूचना आयोग या राजभवन सचिवालय का अधिकारी बताकर प्रधानों को कॉल करता और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच का डर दिखाकर उनसे पैसे वसूलता था. सरकारी टैक्स या निधियों की फर्जी जांच के नाम पर वह प्रधानों को गुमराह करता और अपने बताए खातों में रकम ट्रांसफर करवा लेता था.
पिछले साल ग्राम प्रधानपति से की थी ठगीवर्ष 2024 में उसने आजमगढ़ जिले के गोछा गांव के प्रधानपति मोहम्मद आरिफ को इसी तरीके से ठगी का शिकार बनाया. खुद को राजभवन का सचिव बताकर उसने आरिफ से कुल 8 लाख 26 हजार 995 रुपये की ठगी की थी. ठगी का यह सिलसिला कई जिलों में फैला हुआ था.
पुलिस से बचने के लिए बदल रहा था ठिकानाआरोपी पंकज यादव गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा और खुद के मरने की झूठी खबर तक फैला दी. उसने फर्जी मौत की तस्वीरें बनाकर परिजनों और जान पहचान वालों के साथ-साथ पुलिस को भी भेजीं. लेकिन पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और सटीक लोकेशन के आधार पर उसे चित्रकूट जिले से दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी पंकज यादव बाराबंकी जनपद के असन्द्रा थाना क्षेत्र के नाथूपुर सूरजपुर रामसनेही घाट का निवासी है. 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी इस बात की भी जानकारी की जा रही है कि इसके द्वारा अन्य जिलों में भी कितने ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधानों से इस तरह से पैसा लिया गया है तथा इसके विरुद्ध अन्य जनपदों में भी यदि मुकदमे दर्ज हैं तो उसमें भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kedarnath News: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बना 48 मीटर लंबा फोल्डिंग पुल, श्रद्धालुओं के लिए हुई आसानी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment