UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अखिलेश यादव के जन्मदिन के कार्यक्रम में सपा कार्यालय पर आजम खान के समर्थन में नारे लगाए गए. इस पर पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एस टी हसन ने कहा कि सपा में सबसे बड़े नेता हमारे अखिलेश यादव हैं और किसी को ये हक नहीं है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर किसी और नेता के नारे लगाए जाएं.
उन्होंने कहा कि आजम खान हमारे बड़े नेता हैं वह पार्टी के संस्थापक हैं और काबिले एहतराम हैं, मैं भी उनकी इज्जत करता हूँ और कल भी करता रहूँगा. पहले मैं भी उन्हें अपना आइडियल नेता मानता था मेरे अब उन से सम्बन्ध हों या न हों लेकिन उनका सम्मान करता रहूँगा. लेकिन पार्टी में सबसे बड़े नेता अखिलेश यादव हैं जो पार्टी के अध्यक्ष हैं और वह पार्टी में सारे धर्मों और जातियों को बहुत अच्छे से साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
सपा नेता अखिलेश यादव बापू के हिंदुस्तान के उस गुलदस्ते का नमूना हैं जिसमे हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई दलित पिछड़े सब हैं. मंगलवार को मुरादाबाद में सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव के जन्मदिन के कार्यक्रम में कुछ कार्यकर्ताओं ने आजम खान जिंदाबाद और आज़म खान के विरोधी मुर्दाबाद के नारे लगाये थे जिसे लेकर सपा में गुटबाजी देखने को मिल रही है.
सपा नेता डॉ एस टी हसन ने मुज़फ्फरनगर में कांवड़ मार्ग पर ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी की पेंट उतरवाकर चेकिंग करने की घटना की निंदा की और ऐसा करने वालों की तुलना आतंकियों से कर दी. उन्होंने कहा कि ये अधिकार किसने दिया है कि वो ढाबों पर काम करने वालों की चेकिंग करें. ऐसे लोगों और पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों इन दोनों के बीच क्या अंतर है? जिन्होंने धर्म पूछकर गोली मारी थी. ये भी आतंकी हैं ये भी लोगों को डरा रहे हैं.
सपा नेता की मुसलमानों से खास अपील
उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि वह अपना नाम छुपा कर या बदल कर कारोबार न करें बल्कि अपना नाम बता कर कारोबार करें किसी को धोके में न रखें. इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है आप अपने नाम से होटल ढाबों का नाम रखें जिसे खाना होगा वह खायेगा जिसे नहीं खाना होगा वह नहीं खाएगा. उन्होंने कहा की यूपी सरकार और उत्तराखंड सरकार ने नेम प्लेट का जो आदेश दिया है उसका वह विरोध नहीं कर रहे लेकिन ढाबों होटलों की चेकिंग कोई प्राइवेट आदमी नहीं कर सकता. यह काम सरकारी विभागों और पुलिस का है वह चेकिंग करें और जो प्राइवेट आदमी चैकिंग कर रहे हैं लोगो को आतंकित कर रहे हैं उन पर सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.
प्राइवेट व्यक्ति को चेकिंग की इजाजत नहीं
सपा नेता ने कहा किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को इसकी इजाजत नहीं है कि वह चेकिंग करे और लोगों के कपड़े उतरवा कर चेक करें. ऐसा करने वाले देश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ रहे हैं, इन पर कार्यवाही होनी चाहिए इनमें और आतंकवादियों में कोई फर्क नहीं है. कांवड़ मार्ग के ढाबों पर नेम प्लेट के आदेश को लेकर डॉ एस टी हसन अब योगी सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि वह मुसलमानों से अपना नाम उजागर करने की भी अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सपा की गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर अखिलेश यादव को सबसे बड़ा नेता बताते हुए आजम खान के समर्थकों पर निशाना साध दिया है.
UP Politics: BJP का नाम लिए बिना आशीष पटेल ने बोला बड़ा जुबानी हमला, कहा- हमारे खिलाफ षड्यंत्र…
आजम खान के समर्थन में नारे लगने पर भड़के अखिलेश यादव के करीबी, कहा- हमारे सबसे बड़े नेता…
1