आज आदमपुर का दौरा करेगी विधानसभा कमेटी:हिसार में पूर्व CM के हलके आदमपुर में अधर में लटके हैं कई प्रोजेक्ट, समीक्षा होगी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के हिसार जिले के हलके आदमपुर में आज विधानसभा कमेटी दौरा करेगी। हरियाणा विधानसभा की पब्लिक हेल्थ, इरीगेशन, बिजली एवं पीडब्ल्यूडी संबंधी मामलों की कमेटी आज आदमपुर आएगी। इस दौरान कमेटी के चेयरमैन एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा और सदस्य पब्लिक हेल्थ विभाग के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करेंगे। कमेटी चेयरमैन व सदस्य आज सुबह 11 बजे आदमपुर के लोक निर्माण विश्राम घर में पहुंचेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं बाद में आदमपुर में चल रहे पब्लिक हेल्थ विभाग के विभिन्न कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान लोग भी कमेटी के समक्ष अपनी शिकायतों को रख पाएंगे। इस कमेटी में डिप्टी स्पीकर के अलावा विधायक मोहम्मद इलियास, विधायक लक्ष्मण यादव, विधायक नरेश सेलवाल, विधायक कपूर सिंह, विधायक सतीश कुमार, विधायक सतपाल जांबा, विधायक मोहम्मद इजराइल, विधायक मामन खान, विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, विधायक बिमला चौधरी और विधायक मंजू चौधरी शामिल हैं। आदमपुर में जलनिकासी की समस्या बता दें कि आदमपुर में जलनिकासी की समस्या बनी हुई है। आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश के अनुसार एक ही बिश्नोई परिवार ने हलके पूरी तरह उपेक्षा की है। आदमपुर के हालात ये हैं कि बारिश के दौरान पूरे शहर में पानी भर जाता है। यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। आदमपुर में जलनिकासी व अन्य प्रोजेक्टों को सिरे चढ़ाने की मांग को लेकर वह लगातार सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहे हैं। इसी को लेकर आज कमेटी दौरा करने आ रही है। बता दें कि हाल ही में बारिश से कुलदीप बिश्नोई के अनाज मंडी स्थित आवास के आगे भी पानी भर गया था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment