Akshay Kumar Kissa: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पिछले कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. आज एक्टर एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं. ऐसे में क्या यकीन कर पाएंगे कि उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था. जब वो फिल्मों में ‘पर डे’ की सैलरी पर काम करते थे. जी हां ये सच और इसका खुलासा खुद अक्षय ही अपने कई इंटरव्यूज में कर चुके हैं.
फिल्मों में पर डे किया है अक्षय कुमार ने काम
दरअसल ये वाक्य़ा साल 2002 का है. उस दौरान अक्षय इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान तो बना चुके थे. लेकिन फिल्मों पर पर डे भी काम किया करते थे. उसी साल एक फिल्म आई थी ‘जानी दुश्मन’. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. जिसमें अक्षय कुमार भी एक रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन इसने अक्षय को मालामाल कर दिया था.
‘जानी दुश्मन’ में अक्षय ने किया था दिहाड़ी पर काम
करण जौहर के शो पर पहुंचे अक्षय कुमार ने ‘जानी दुश्मन’ फिल्म की बात की थी. एक्टकर ने बताया था कि उन दिनों मैं कभी फीस और कभी पर डे पर काम करता था. इस फिल्म में दिन के हिसाब से सैलरी मिलती थी. फिल्म में मेरा रोल ज्यादा बड़ा नहीं था. मैं जल्दी मर जाता हूं, लेकिन आगे की कहानी में जो एक्टर काम करने वाला था वो उस वक्त विदेश में कहीं फंस गया था. ऐसे में मैंने प्रोड्यूसर से डील कर ली कि मुझे वापिस बुला लो फिल्म में.
ऐसे एक्टर का मरा हुआ किरदार किया गया जिंदा
अक्षय ने आगे कहा कि, ‘इसके बाद प्रोड्यूसर मेरे किरदार को मारने की जगह कोमा में भेज देते हैं. और फिर जरूरत पड़ने पर उसे जिंदा भी कर दिया. ऐसे फिल्म में मेरी दोबारा एंट्री हो जाती है. अब मैं पर डे पर था तो मेरे लिए तो ये बहुत ही अच्छा था.’ बता दें कि अक्षय ने इसके अलावा भी कई फिल्मों में पर डे काम करके अच्छी खासी कमाई की है.
बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा था फिल्म का हाल?
बता दें कि फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में अक्षय कुमार के साथ सनी देओल, सुनील शेट्टी, आदित्य पंचोली, सोनू निगम, और मनीषा कोइराला समेत कई स्टार्स नजर आए थे. लेकिन जब ये पर्दे पर रिलीज हुई तो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
ये भी पढ़ें –
‘द ट्रेटर्स’ से ‘राणा नायडू 2’ तक, इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, देखें लिस्ट
आज करोड़ों वसूलने वाले अक्षय कुमार ने इस फिल्म में दिहाड़ी पर किया था काम, जानें दिलचस्प किस्सा
5