5
अमृतसर| सतगुरु भक्त कबीर जी महाराज के 627 वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सतगुरु भगत कबीर महाराज सांझ कमेटी ढपई रोड से 9 जून को शाम 4 बजे नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी समेत कई नेता-जन शामिल होंगे। इस शोभायात्रा का कई जगहों पर संगत द्वारा स्वागत किया जाएगा साथ ही शोभायात्रा में कबीर महाराज का गुणगान किया जाएगा। कबीर गेट से शुरू होकर यात्रा इस्लामाबाद, हरिपुरा, ढपई रोड समेत शहर के कई अन्य इलाकों में पहुंचेगी। शहरवाशी इस दिन को प्रतिवर्ष बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाते हैं।