राजधानी दिल्ली में गुरुवार (14 अगस्त) को सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. दिल्ली समेत एनसीआर में लगातार बारिश से सड़कें जलमग्न रहीं. सड़कों पर जलभराव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं अब शुक्रवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस पर भी हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहेंगे. आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार (15 अगस्त) को आसमान में बादल छाए रहेंगे, अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
जलभराव ने बढ़ाई परेशानी
हालांकि शुक्रवार के लिए कोई मौसम चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पिछले एक हफ्ते में, शहर में रुक-रुक कर बारिश हुई है, जिससे उमस से कुछ राहत मिली है और निचले इलाकों में कभी-कभी जलभराव भी हुआ है, जिसने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया.
पूरे हफ्ते रहेगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एनसीआर में इस पूरे हफ्ते लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि 14 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक आसमान ज्यादातर बादलों से घिरा रहेगा और कई इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.
प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट
लगातार हो रही बारिश का असर एक्यूआई पर भी दिख रहा है. प्रदूषण के स्तर में उल्लेखनीय गिरावट आई है और एनसीआर के कई हिस्सों में हवा ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के कारण वायुमंडल में मौजूद धूल और प्रदूषक तत्व धुल गए हैं, जिससे लोगों को ताजी और स्वच्छ हवा मिल रही है.
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. अगले कुछ दिनों तक एनसीआर में भीगते और ठंडक का आनंद लेते हुए लोग उमस और गर्मी से राहत महसूस करेंगे.
आज बारिश से बेहाल रही दिल्ली, 15 अगस्त पर कैसा रहेगा मौसम?
12