लुधियाना| विश्व प्रसिद्ध जॉइंट रिप्लेसमेंट एक्सपर्ट डॉ. मनुज वाधवा शनिवार, 19 जुलाई को मोहनदेई ओसवाल हॉस्पिटल में कैंप लगेगा। इस कैंप में विशेष ओपीडी और सर्जरी होगी। यह कैंप दोपहर 2 से 3 बजे तक लगेगा। घुटने, कूल्हे, कंधे और कोहनी के एडल्ट जॉइंट रिकंस्ट्रक्शन में दक्ष डॉ. वाधवा अब तक 50,000 से अधिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं। उनके नाम एक महीने में 524 सर्जरी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) डॉ. प्रभजोत सिंह ने बताया कि जून में आयोजित पहले कैंप को मरीजों ने बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया था। लुधियाना ही नहीं, कई अन्य शहरों से आए मरीजों ने परामर्श लेकर लाभ पाया। इसी सफलता को देखते हुए हॉस्पिटल की ओर से दूसरा कैंप रखा गया है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि डॉ. वाधवा की ओपीडी का लाभ उठाने के लिए मरीज समय से पंजीकरण करवा सकते हैं।
आज मोहनदेई ओसवाल हॉस्पिटल में डॉ. मनुज वाधवा की ओपीडी और सर्जरी कैंप
1