अगर आप बजट रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज आपके लिए मार्केट में 2 नए ऑप्शन लॉन्च हो रहे हैं. दरअसल, रियलमी आज अपने दो नए मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी आज Realme P4 5G और P4 Pro 5G को लॉन्च कर देगी. इनके फीचर्स और कीमत की जानकारी भी सामने आ चुकी है. आइए, जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स में क्या मिलने वाला है, इनकी कीमत कितनी रहेगी और इनका मुकाबला किस स्मार्टफोन से होगा.
Realme P4 5G
इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर मिलेगा, जिसे ग्राफिक्स चिप के साथ पेयर किया गया है. यह बेहतर विजुअल देगी. इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जो 144Hz की रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलेगा. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP कैमरा होगा. यह फोन 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा.
Realme P4 5G Pro
Realme P4 Pro 5G की बात करें तो इसमें स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 चिपसेट और HyperVision AI GPU मिलेगा. स्टैंडर्ड मॉडल की तरह इसमें भी 7,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ 10W रिवर्स चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आएगी. यानी इससे दूसरे डिवाइस भी चार्ज किए जा सकेंगे.
कितनी होगी कीमत और कहां मिलेंगे?
कंपनी ने लॉन्च से पहले Realme P4 5G की कीमत का ऐलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, Realme P4 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये होगी. यह बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर के बाद की कीमत है. लॉन्चिंग के बाद दोनों फोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
MOTOROLA G86 Power 5G को मिलेगी टक्कर
रियलमी के नए स्मार्टफोन MOTOROLA G86 Power 5G को टक्कर देंगे. मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच का सुपर HD डिस्प्ले मिलता है, जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है. इसके रियर में 50MP + 8MP का कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसे 32MP फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है. मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन को 6720mAh की बैटरी पावर देती है. फ्लिपकार्ट पर यह फोन 17,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
आज लॉन्च होंगे Realme P4 5G और Realme P4 5G Pro, फीचर्स और कीमत की मिल गई जानकारी, इस फोन से मिलेगी टक्कर
1