उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज गुरुवार (17 जुलाई) से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर होंगे. इस दौरान वह सावन माह में वाराणसी के धार्मिक स्थलों और कावड़ यात्रियों की व्यवस्थाओं को लेकर सभी तैयारी को परखेंगे. इसको लेकर वाराणसी जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सीएम योगी आदित्यनाथ दर्शन पूजन करने के लिए भी पहुंचेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुलाई से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में भी दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. उनके साथ क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद रहेंगे. सावन माह के दौरान वाराणसी के अलग-अलग प्राचीन धर्मस्थल पर चल रही तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर भी जायजा लेंगे. साथ ही साथ कांवड़ शिविर और अलग-अलग शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर भी स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं. वाराणसी के पड़ाव स्थित कॉलेज और सारनाथ के एक कार्यक्रम में भी सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं.
क्षेत्रीय विधायक करेंगे सीएम योगी का स्वागतउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी में क्षेत्रीय विधायकों औऱ भाजपा पदाधिकारीयों की तरफ से स्वागत किया जाएगा. सीएम योगी 17 जुलाई से दोपहर बाद वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरान उनका चंदौली भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. अगले दिन 18 जुलाई को वह वाराणसी से रवाना होंगे. वाराणसी जिला प्रशासन, विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की तरफ से उनके वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा संबंधित और बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. श्रावण महीने में बड़ी तादाद में भगवान भोलेनाथ के भक्त बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी आते हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार में पुलिस ने अपराधी किए नेस्तनाबूद, 8 साल में 30 हजार से अधिक अपराधियों को भेजा जेल
आज से दो दिन तक वाराणसी में रहेंगे CM योगी, धार्मिक स्थलों और कांवड़ियों की व्यवस्था परखेंगे
1