Cricketers Who Were Born Today: 13 जून क्रिकेट इतिहास में एक बेहद खास दिन है. आज ही के दिन न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केंस और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन समेत 45 क्रिकेटरों का जन्म हुआ था. यह आंकड़ा किसी भी क्रिकेट फैंन को चौंका सकता है, लेकिन ये सच है. आइए जानते हैं उन 45 खिलाड़ियों के बारे में जो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. फर्ग्यूसन अब तक न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट, 65 वनडे और 43 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 99 और टी20 क्रिकेट में 64 विकेट लिए हैं. वहीं टेस्ट में वो एक भी विकेट अब तक नहीं ले पाए हैं. न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस भी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिस ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 3320, वनडे में 4950 और टी20 में 3 रन बनाए हैं. साथ ही में उन्होंने टेस्ट में 218, वनडे में 201 और टी20 में एक विकेट लिया है.
आज 13 जून को अपना जन्मदिन मना रहे ये 45 खिलाड़ी
1- लॉकी फर्ग्यूसन – न्यूजीलैंड
2- क्रिस केंस – न्यूजीलैंड
3- रोहन संजय – श्रीलंका
4- नील लोचनर – साउथ अफ्रीका
5- जयवीर परमार – इंडिया
6- गीथंजना डेनियल – श्रीलंका
7- वैथथीस्वरण थनाप्रियन – श्रीलंका
8- लानला ओफोकेंग – साउथ अफ्रीका
9- बेली आरोंस – साउथ अफ्रीका
10- विल फ्रेन – इंग्लैंड
11- मोहामेद करीम – कुवैत
12- मैबिंटी किंग – सीयारा लियोन
13- ऑस्टन विलियम्स – साउथ अफ्रीका
14- केगल वीलर – साउथ अफ्रीका
15- कर्टनी बकमैन – न्यूजीलैंड
16- माइकल रे – न्यूजीलैंड
17- लियाम डडिंग – न्यूजीलैंड
18 मिकाह पोकाना – पापुआ न्यू गिना
19- यूसिफ अलजैद – कुवैत
20- एमी जोन्स – इंग्लैंड
21- केविन कंदाला – जिंबाब्वे
22- ज्योथि साई कृष्णा – इंडिया
23- जियोवानी जोसेफ – साउथ अफ्रीका
24- मिगनोन डू प्रीज – साउथ अफ्रीका
25- रवि शंकर – इंडिया
26- मार्विन लजारस – साउथ अफ्रीका
27- रेचल प्रीस्ट – न्यूजीलैंड
28- नेविन स्टीवर्ट – वेस्टइंडीज
29- ब्रेट गीव्स – ऑस्ट्रेलिया
30- गारेथ हेन – न्यूजीलैंड
31- मेलिशा बुलो – ऑस्ट्रेलिया
32- ग्रेग विलोट – इंग्लैंड
33- भिम जॉर्ज – यूएसए
34- जाहूर शेख – केन्या
35- जिम ग्रफिथ्स – इंग्लैंड
36- विलियम मेपल्स – इंग्लैंड
37- विलियम लिलीवाइट- इंग्लैंड
38- आर्थर अप्टन – इंग्लैंड
39- रनयारारो पासिपानोद्य – जिंबाब्वे
40- ब्रार मनवीर कौर – हांग कांग
41- तजीम चौधरी अली – इंग्लैंड
42- तजीम अली – नीदरलैंड्स
43 अदवितिय दुबे – इंडिया
44- अमीर महमूद – इंडिया
45- दिनुष्का मलान – श्रीलंका
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में बिना हेड कोच के खेलेगी टीम इंडिया, जानें क्यों गंभीर को अचानक लौटना पड़ा वापस?
आज है 45 क्रिकेटरों का जन्मदिन, लिस्ट देख कभी नहीं भूलेंगे 13 जून की तारीख
11