प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (8 सितंबर 2025) को यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है.
उत्तरी यरुशलम में एक बस स्टॉप पर फलस्तीनी हमलावरों की ओर से की गई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. मीडिया में आई खबरों में इजरायली पुलिस, आपातकालीन बचाव सेवा और स्थानीय अस्पतालों के हवाले से यह जानकारी दी गई.
आतंकवाद के सभी रूपों खिलाफ है भारत-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘आज यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’’
पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारत सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है.’’
पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया
पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक ने आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं और उन्हें मार गिराया गया. पुलिस ने एक बयान में कहा कि उप पुलिस प्रमुख अवशालोम पेलेड बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस सैपर भी गोलीबारी स्थल पर मौजूद हैं और संभावित विस्फोटकों की जांच कर रहे हैं.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा विभाग के प्रमुखों संग सुरक्षा आकलन किया. डिप्टी विदेश मंत्री शैरेन हास्केल ने भी हमले की निंदा की और कहा, “यरूशलम में एक दुखद सुबह: दो आतंकवादी रूट 62 पर एक बस में सवार हुए और यात्रियों व राहगीरों पर गोलीबारी शुरू कर दी. कई लोग मारे गए और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए,”
ये भी पढ़ें : ब्रिक्स सम्मेलन में ट्रंप का नाम लिए बिना एस जयशंकर ने कह दी ऐसी बात, अमेरिकी राष्ट्रपति को लग जाएगी मिर्ची
‘आतंकवाद के सभी रूपों खिलाफ है भारत’, यरुशलम हमले की पीएम मोदी ने की निंदा
10
previous post